तेंदुआ (Leopard) अपनी तेज गति और शक्ति के लिए जाना जाता है. ये जानवर बेहद एकाग्र और चालाक होता है. अपने शिकार पर ये ऐसा लपकता है कि कुछ सोचने समझने का समय ही नहीं देता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जंगली जानवर पानी में भी शिकार कर सकता है. तेज रफ्तार में दौड़ लगाकर अपने शिकार पर झपट्टा मारने वाला तेंदुआ पानी के अंदर तैर भी सकता है और वहां भी ये शिकार करना जानता है, ये बात आपको भी कुछ अटपटी लग रही होगी, लेकिन ये सच है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप साफ तौर पर ये देख सकते हैं.
I did not know big cats could swim. I didn't even know little cats could. pic.twitter.com/LlVuqwE2FH
— Morissa Schwartz ???? (Dr. Rissy) (@MorissaSchwartz) February 14, 2023
तैराकी करता दिखा तेंदुआ
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में एक तेज तर्रार तेंदुआ पानी में तैरता नजर आता है. अपने हाथों और पैरों की मदद से स्विमिंग करता तेंदुआ न केवल पानी में तैरता नजर आता है, बल्कि शिकार भी करता है. वीडियो में ये तेंदुआ मछलियों और दूसरी पानी के जीवों का शिकार करता नजर आता है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए भी हैरानी जाहिर की गई है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे नहीं पता था कि बिग कैट्स तैर सकती हैं. मुझे यह भी नहीं पता था कि छोटी बिल्लियां कर सकती हैं'.
6.5 मिलियन व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है, वीडियो पर 6.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख दंग हैं. एक यूजर ने लिखा, पानी को लेकर डरने वाली नई बात. वहीं एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि वे कर सकते हैं लेकिन वे ज्यादातर घड़ियाल और मगरमच्छ का शिकार करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं