विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

तेंदुए ने खाली सड़क पर कैमरे के सामने दिए गज़ब पोज़, किसी ने कहा- मॉडल, तो कोई बोला- स्टार परफॉर्मर - देखें Video

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सोनल गोयल ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें एक तेंदुए को चलते और हैरान कर देने वाले पोज देते हुए दिखाया गया है.

तेंदुए ने खाली सड़क पर कैमरे के सामने दिए गज़ब पोज़, किसी ने कहा- मॉडल, तो कोई बोला- स्टार परफॉर्मर - देखें Video
तेंदुए ने खाली सड़क पर कैमरे के सामने दिए गज़ब पोज़

जंगल में तेंदुए (Leoprd) के हैरान कर देने वाले वीडियो, हर बार जब वे सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, तो लोगों को विशेष रूप से वन्यजीव संरक्षणवादियों और प्रकृति प्रेमियों को प्रभावित करते हैं. अक्सर, तेंदुए जिस तरह से चलते या घूमते हैं, वो देखकर बहुत से लोग हैरान होते हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सोनल गोयल ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें एक तेंदुए को चलते और हैरान कर देने वाले पोज देते हुए दिखाया गया है. क्लिप में तेंदुए को पक्की सड़क के पास टहलते हुए और थोड़ी देर बैठे हुए भी दिखाया गया है. देखकर ऐसा लगता है कि ये वीडियो किसी खड़ी गाड़ी से लिया गया है. गोयल ने क्लिप को कैप्शन दिया, "ऐसा लगता है, फोटोशूट के लिए स्टार परफॉर्मेंस."

मंगलवार को शेयर की गई 27 सेकंड की क्लिप को एक घंटे के भीतर 1,600 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तेंदुए की हरकतों ने लोगों को प्रभावित किया और कई लोगों ने मजाकिया कमेंट भी किए. एक यूजर ने कमेंट किया, ''जंगल का 'मॉडल' होना चाहिए'' और दूसरे यूजर ने लिखा, ''वह इतना फोटोजेनिक है...''

देखें Video:

इस साल मई में, एक तेंदुए को एक छिपे हुए कैमरे की ओर उत्सुकता से कदम बढ़ाते हुए और बारीकी से निरीक्षण करते हुए एक क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. कैमरे का निरीक्षण करने के बाद, तेंदुआ मुड़ा और जंगल में गायब हो गया.

इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट के अनुसार, तेंदुओं को असुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया है. हांगकांग और सिंगापुर जैसी जगहों पर, उन्हें स्थानीय रूप से विलुप्त माना जाता है. हालांकि, दशकों के संरक्षण के प्रयासों के कारण, भारत में तेंदुए की आबादी बढ़ गई है.

पीएम के महाराष्ट्र दौर पर केंद्र और राज्य सरकार में मतभेद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: