सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तेंदुए के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में तेंदुए का एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ बड़ी सावधानी से पेड़ के ऊपर चढ़ता है और ऊपर चढ़ कर दूसरे पेड़ पर छलांग लगा देता है.
हाल ही में इस वीडियो को मरमेड नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसके बाद यह वीडियो सुर्खियों में आ गया. इस वीडियो को मरमेड ने ''wow'' कैप्शन के साथ शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा, ''तेंदुआ एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर आराम से छलांग लगा रहा है.''
wow...SUPERR !!
— Mermaid (@citkusu) May 15, 2020
Leopard leaps from one tree to another ! pic.twitter.com/2CIgTP9iIY
आपको बता दें कि इस वीडियो को 16 घंटे पहले ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किये हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''शानदार छलांग है'' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया बेहद खूबसूरत वीडियो है.
The Perfect Cat! Amazing!!????
— др.запајоинт (@DrZapajoint) May 15, 2020
Amazing ☺️☺️☺️☺️
— SiSu (@SiSu41751720) May 15, 2020
They are amazing animals!
— Laurie Beaulieu (@LaurieBeaulieu2) May 15, 2020
Great jump! Even more impressive is another video in which he changes his spots.
— Complete Loser (@CTLoser) May 15, 2020
Whoa!!
— Diane Eiseman (@Diane30084) May 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं