अक्सर हमारे सामने कई ऐसी तस्वीर (Photos) ऐसी आ जाती हैं जो लोगों की तेज नजरों की परखने का दावा करती है. दरअसल इन तस्वीर में कोई जानवर (Animal) छिपकर बैठा रहता है. लेकिन उसे खोजना बड़ी टेढ़ी खीर होता है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स के लिए एक नया चैलेंज आया है. इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रही एक तस्वीर में तेंदुआ छिपा बैठा है, लेकिन उसका खोजना इतना आसान नहीं हैं. इसलिए लोगों ने तेंदुए (Leopard) को खोजने के लिए खूब दिमाग दौड़ाया.
इस बार सोशल मीडिया (Social Media) पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक तेंदुआ छिपा है. लेकिन फोटो को गौर से देखने के बाद भी लोगों को सिर्फ पेड़ ही दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी भला लोग कहां हार मानने वाले थे. कई लोगों ने तेंदुए को ढूंढने के लिए जमकर मशक्कत की. हालांकि ज्यादातर लोगों को तमाम कोशिशों के बाद भी तेंदुआ (Leopard) नहीं दिखा. जिस वजह से कुछ लोगों ने थक हारकर ये कह दिया कि ये फोटो लोगों को बेवकूफ बना रही है. हालांकि, कुछ समय बाद इस फोटो को शेयर कर किसी ने तेंदुआ खोजकर दिखा दिया.
There is a leopard in this picture. Try to spot it. No pun intended ???? pic.twitter.com/xeT87wV1cy
— Amit Mehra (@amitmehra) December 27, 2021
Found it
— Mahua/ মহুয়া (@mahuadey20) December 27, 2021
spotted!
— Yoda Lisque (@yodalisque) December 27, 2021
Mujhe yha najar aaya
— Krishna ???????? (@Heavenizhere) December 27, 2021
Comment pad kr pta chla khi or hi he???? pic.twitter.com/n4D8961YDZ
सोशल मीडिया (Social Media) पर ये तस्वीर अमित मेहरा (Amit Mehra) नाम के यूजर ने शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में वो लिखते हैं कि इसमें एक तेंदुआ (Leopard) छिपा है, उसे खोजने की कोशिश करें. अब देखते हैं आपमें से कितने लोग इस तस्वीर में छिपा हुआ तेंदुआ खोज पाते हैं?' इस ट्वीट (Tweet) को न्यूज लिखे जाने तक कई लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं. अगर आप भी इस तेंदुए को नहीं ढूंढ सके तो ट्वीट के कमेंट बॉक्स में जाकर देखिए जहां कई लोगों ने तेंदुए को खोजने का दावा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं