
तेंदुए ने कुत्ते पर किया Attack, घर का गेट फांदकर मुंह में दबोचा और फिर
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें तेंदुए रात के अंधेरे में घरों में घुस जाते हैं और फिर तबाही मचा देते हैं. ऐसा ही एक रोंए खड़े कर दने वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुए (leopard) ने घर में घुसकर कुत्ते पर हमला कर दिया और फिर उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपका दिल कांप जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर तो कोई भी सदमे में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें
खूंखार तेंदुए ने कुत्ते पर कर दिया जबरदस्त Attack, फिर जो हुआ वो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे - Shocking Video
गेट फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ तेंदुआ, फिर कुत्ते को मुंह में दबोचकर उठा ले गया...देखें वीडियो
हिरण के सामने ही छिपा था तेंदुआ, उसे नहीं आया नज़र, अचानक खूखांर जानवर ने किया हमला और फिर - देखें Video
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, उस तेंदुए को देखें. दूसरों को मौका नहीं देता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के गेट के अंदर कुत्ता खड़े होकर बाहर कि ओर कुछ देख रहा है. वो अचानक वहां से भागता है, तभी एक तेंदुए गेट के ऊपर से अंदर छलांग लगाता है और कुछ ही पलों के बाद आप देखेंगे कि तेंदुआ कुत्ते को अपने मुंह में दबोचकर गेट से बाहर चला जाता है.
देखें Video:
See that leopard. Others don't stand a chance. Via WA. pic.twitter.com/Ha3X9eBwWl
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 24, 2021
ये वीडियो देखने में ही काफी खौफनाक है, वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद सहम गए तो वहीं कुछ लोगों को उस पालतू कुत्ते के लिए काफी बुरा लग रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि घर के लोग कैसे हैं, जिन्होंने कुत्ते को घर के बाहर छोड़ रखा था, जहां तेंदुआ भी पहुंच सकता है. एक यूजर ने ट्वीट करके बताया कि ये वीडियो मध्य प्रदेश का है.