विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2022

तेंदुए ने रेस्क्यू करते वक्त दबोचा फॉरेस्ट ऑफिसर का पैर, वीडियो में कैद हुआ खतरनाक नजारा

तेंदुए ने दो किसानों सहित 7 लोगों पर हमला किया था. लोगों को देख तेंदुआ भी काफी डरा हुआ था. ऐसे में उसके सामने जो भी आ रहा था, वो उस पर हमला कर रहा था.

तेंदुए ने रेस्क्यू करते वक्त दबोचा फॉरेस्ट ऑफिसर का पैर, वीडियो में कैद हुआ खतरनाक नजारा
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

जानवर जब रिहायशी इलाकों में घुस जाता है तो वहां भगदड़ मच जाती है.  इन दिनों ऐसी ही चौंकाने वाली घटना तमिलनाडु के तिरुपुर (Tamil Nadu) में भी घटी. यहां एक तेंदुआ (Leopard) रिहायशी इलाके में घुस आया था, जिसके आतंक से स्थानीय लोग खौफ खा गए. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों (Forest Officials) ने खुद को जोखिम में डालते हुए तेंदुए को पकड़ लिया. इस रेस्क्यू के दौरान एक फॉरेस्ट अधिकारी घायल भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ अचानक वन अधिकारी पर अटैक कर रहा है. एक जानकारी के मुताबिक तेंदुआ 24 जनवरी को तब देखा गया जब उसने किसान खेत में काम कर थे, लेकिन तभी तेंदुए (Leopard) उन लोगों पर हमला बोल दिया. बताया गया कि तेंदुए ने दो किसानों सहित 7 लोगों पर हमला किया था. लोगों को देख तेंदुआ भी काफी डरा हुआ था. ऐसे में उसके सामने जो भी आ रहा था, वो उस पर हमला कर रहा था.

तेंदुए के आतंक को देख वन विभाग की टीम फौरन हरकत में आई. जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था. सबसे पहले तेंदुए को ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे. फिर तेंदुआ दिखा तो उस पर बेहोशी वाली गोली दागी गई, जिसकी मदद से उसे पिंजरे में डाल दिया गया. वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए (Leopard) को अनामलाई टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) में छोड़ दिया जाएगा. तेंदुए को अम्मापालयम के पास ट्रैक किया गया था, जहां तेंदुए ने वन अधिकारियों पर हमला किया, जो उसे पकड़ने के लिए मशक्कत कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी कलाकार ने बॉलीवुड के गाने पर बजाई गजब की धुन, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

अब यह क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @Srinietv2 ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ना सिर्फ आर्मी, बल्कि वन विभाग लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहा है. लोकेशन- तिरुपुर-अम्मापालयम. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारो व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही, यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com