बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आज सुबह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लंबे समय से बीमारी से जंग लड़ रहे दिलीप कुमार का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर जगह शोक की लहर है. फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति से जुड़ी हस्तियों तक हर कोई उनके निधन की खबर से सदमे में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप कुमार जी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "दिलीप कुमार जी को एक सिनेमैटिक लेजेंड के रूप में याद किया जाएगा. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी दिलीप कुमार जी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "दुनिया के लिए बहुत से हीरो होंगे. लेकिन हम एक्टर्स के लिए सिर्फ वो हीरो थे. दिलीप कुमार सर भारतीय सिनेमा के एक पूरे ईरा को अपने साथ ले गए हैं. मेर प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं."
To the world many others may be heroes. To us actors, he was The Hero. #DilipKumar Sir has taken an entire era of Indian cinema away with him.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 7, 2021
My thoughts and prayers are with his family. Om Shanti ???????? pic.twitter.com/dVwV7CUfxh
KRK ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार ट्रेजेडी किंग में से एक दिलीप कुमार साहब (यूसुफ साहब) का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बॉलीवुड में यह एक युग का अंत है. वो हमेशा याद आएंगे."
One of the biggest Bollywood superstar tragedy king #DilipKumar Sahab (Yusuf Saheb) has passed away at the age of 98 years. It's the end of an Era in the Bollywood. He will be missed. pic.twitter.com/THkXDm6WPy
— KRK (@kamaalrkhan) July 7, 2021
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए कहा, "दोस्तों, परिवार के सदस्यों और दिलीप कुमार के कई प्रशंसकों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना है. भारतीय फिल्मों में उनके योगदान और इसके समग्र विकास को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाएगा."
My heartfelt condolences to friends , family members and numerous fans of #DilipKumar Saab on his demise . His unparalleled contribution to Indian Films & it's s holistic development will be remembered through generations. pic.twitter.com/7rnTra5m3j
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 7, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं