विज्ञापन

सिर पर पगड़ी...चेहरे पर गुलाल, दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पठानी सूट में क्यूट लुक वायरल

दिवंगत स्टार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप ने अपने होली लुक से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया.

सिर पर पगड़ी...चेहरे पर गुलाल, दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पठानी सूट में क्यूट लुक वायरल
होली के रंग में रंगे शुभदीप मूसेवाला, फैंस बोले- भाई जैसा स्वैग

Shubhdeep Holi Look Viral: दिवंगत स्टार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी झलक उनके छोटे भाई शुभदीप में दिखती है. सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार थे और आज भी उनके गानों का क्रेज उनके फैंस के बीच है. सिद्धू मूसेवाला तो नहीं रहे, लेकिन उनके जाने के बाद दुनिया में उनके छोटे भाई शुभदीप ने कदम रखा, जिसकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है. अब सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, शुभदीप की बीती होली से तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

सिद्धू मूसेवाला के भाई ने खेली होली (Shubhdeep Holi Look Viral)

शुभदीप की होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सफेद रंग के पठानी कुर्ता-पायजामा में दिख रहे हैं. बता दें कि, मूसेवाला परिवार के लिए 17 मार्च का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि इस दिन ही शुभदीप एक साल के हुए. वहीं, होली से वायरल हुईं तस्वीरों की बात करें तो इसमें शुभदीप बेहद क्यूट दिख रहे हैं. शुभदीप के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने सिर पर स्काई रंग की पगड़ी पहनी हुई है. इस तस्वीर में शुभदीप की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें, शुभदीप की तस्वीरें सिद्धू के भतीजे साहिब प्रताप सिद्धू ने शेयर की हैं और इसके कैप्शन में हैप्पी होली लिखा है. शुभदीप की तस्वीरों पर अब लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

शुभदीप पर लोगों ने लुटाया प्यार (Shubhdeep Holi Pictures)

शुभदीप की होली की तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा है, 'अपने छोटे भाई को नजर ना लगे'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'सिद्धू का भाई शुभदीप तो बहुत क्यूट है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'ओह माय गॉड यह कितना क्यूट है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'तुस्सी बड़े क्यूट हो'. कई लोगों ने शुभदीप को जन्मदिन की बधाई भी दी है. गौरतलब है कि चरण कौर ने 17 मार्च 2024 को आईवीएफ के जरिए शुभदीप को जन्म दिया था. जन्मदिन से पहले शुभदीप की होली की क्यूट तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: