
जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव संभवत: वर्षों बाद पवित्र पर्व छठ नहीं मना रहे हैं, जबकि दूसरी ओर पटना में उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी अकेले ही छठ का व्रत कर रही हैं।
रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल में बंद होने के चलते इस वर्ष पवित्र छठ का पर्व नहीं मना रहे हैं।
प्रति वर्ष इस अवसर पर व्रत करने वाले और गंगा घाट पर जाकर पत्नी के साथ पूजा में भाग लेने वाले लालू यादव इस वर्ष चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने और हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37 करोड़, 70 लाख रुपये निकालने के मामले में 30 सितंबर को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया था और वह तभी से यहां जेल में बंद हैं। जेल के अधिकारियों ने बताया कि लालू ने व्रत रखने के लिए और पूजा के लिए कोई सामग्री नहीं मांगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं