न्यूयार्क:
अमेरिका सेना ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को जिस आलीशान मकान में मार गिराया, उसके निर्माण पर 10 लाख डॉलर खर्च हुआ था। समाचार पत्र 'द न्यूयार्क टाइम्स' ने यह खबर दी है। लादेन के इस आलीशान घर में पकड़े जाने और फिर मारे जाने से उसके पहाड़ों की गुफाओं में छिपे होने की अफवाहें भी गलत साबित हुई हैं। उस आलीशान घर में किसी संदेशवाहक को जाते देखने के बाद सीआईए के अधिकारियों ने कई सप्ताह तक उपग्रह की तस्वीरें देखीं। समझा जाता है कि उस व्यक्ति से लादेन के घनिष्ठ सम्बंध थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सितम्बर 2010 तक सीआईए ने वहां लादेन के छिपे होने की 'बलवती सम्भावना' को भांप लिया। यह घर पहाड़ की चोटी पर बनाया गया था और 12 फुट ऊंची दीवार से घिरा था, जिसके ऊपर कंटीले तार लगे थे। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इसे 2005 में खास तौर पर लादेन के छिपने के लिए बनाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बंगले, लादेन