
इस महिला स्नाइपर के कानों को मौत छूते हुए निकल गई...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कु्र्दिश सेना की है स्नाइपर
ISIS से ले रही है टक्कर
कानों को छूते हुए निकल गई गोली
अब नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखिए यह लड़की एक फायर करती है..तभी उसके कंधे के बगल से कान को छूती हुई एक मशीनगन की गोली दीवार से टकराती है...ऐसा लगा रहा है कि मौत उसको छूते हुए निकल गई है...किसी भी साधारण शख्स को यह घटना विचलित कर सकती है...लेकिन इस बहादुर महिला आप देखिए कैसे वह मुस्कराते हुए बैठ गई...इस वीडियो को इस सीरिया में कवर करने गई एक रिपोर्टर ने अपलोड किया..जिसे UNILAD नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
इस विंग में हैं 7 हजार फाइटर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुर्दिश सेना की इस वूमैन सेल में इस समय 7 हजार फाइटर हैं. इनमें शामिल महिलाओं की उम्र 18 से 40 के बीच है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं