विज्ञापन

कोरियन ब्यूटी ब्लॉगर ने बताई ग्लास स्किन की असली सच्चाई, Video शेयर कर खोली चमचमाते चेहरे की पोल, लोगों के उड़े होश

इस स्किन केयर से चेहरे पर बिना किसी पोर्स (रोमछिद्र) के काफी ज्यादा चमक होती है और ग्लास जैसी चिकनी फिनिश होती है.

कोरियन ब्यूटी ब्लॉगर ने बताई ग्लास स्किन की असली सच्चाई, Video शेयर कर खोली चमचमाते चेहरे की पोल, लोगों के उड़े होश
कोरियन ब्यूटी ब्लॉगर ने बताई ग्लास स्किन की असली सच्चाई

Korean Glass Skin: इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिसमें कोरियन ग्लास स्किन पाने के नुस्खे दिए जाते हैं. एक ऐसा रंग जो चिकना, साफ और बिना दाग-धब्बे वाला होता है. बहुत से इंफ्लुएंसर्स, ब्यूटी ब्लॉगर और त्वचा देखभाल के प्रति उत्साही नियमित रूप से हैक्स, ट्रीटमेंट और उत्पाद शेयर करते रहते हैं और परफेक्ट स्किन पाने का दावा करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तुरंत परिणाम देने का वादा करने वाले वीडियो से भरे हुए हैं. कोरियन ग्लास स्किन एक ऐसा स्किन केयर ट्रेंड है जिसमें स्किन नैचुरली साफ और चमकदार होती है.

इस स्किन केयर से चेहरे पर बिना किसी पोर्स (रोमछिद्र) के काफी ज्यादा चमक होती है और ग्लास जैसी चिकनी फिनिश होती है. लेकिन अब एक कोरियन ब्यूटी ब्लॉगर ने इस ग्लास स्किन का सीक्रेट रिवील कर दिया है और इसकी असली सच्चाई भी एक वीडियो के जरिए लोगों को बचा दी है. एक तरह से देखा जाए तो इस ब्यूटी ब्लॉगर ने ग्लास स्किन की धारणा को ही चैलेंज कर दिया है और सच्चाई को सबके सामने ला दिया है.

देखें Video:

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला प्राकृतिक रोशनी में खड़ी है और कैमरे को अपने चेहरे के बिलकुल नजदीक ले जाती है.  अब आप देखेंगे कि उसकी स्किन कैसी है. चेहरे पर छेद साफ दिख रहे हैं और यह ग्लास स्किन तो ज़रा भी नहीं लग रही है, जैसा कि वीडियोज में अक्सर बताया और दिखाया जाता है. जैसे ही वो रोशनी से दूर हटती है उसका चेहरा बिलकुल बदल जाता है.

रोशनी से दूर हटते ही उसका चेहरा काफी चिकना और बिना छेद के नज़र आता है. जिसका श्रेय कैमरा फिल्टर को जाता है, जो हमें परफेक्ट स्किन का भ्रम दिलाता है. ये ऐसी ट्रिक है जिसका इस्तेमाल बहुत से इंफ्लुएंसर्स करते हैं. जैसे ही इस वीडियो पर लोगों का ध्यान गया ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को अबतक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो ने ग्लास स्किन को लेकर लोगों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है.

लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने सवाल किया, "तो यह मेकअप नहीं है, यह फिल्टर है." एक अन्य ने कहा, "विश्वास मत करो, यहां वह महिला है जिसने इसे साबित किया है, तुम्हें और क्या चाहिए?" एक यूजर ने लिखा, "असमान त्वचा सामान्य है." यूजर @makeupdouyin.tips, एक प्रसिद्ध कोरियाई मेकअप आर्टिस्ट है, जिसके सोशल प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर मेकअप ट्यूटोरियल और ट्रांसफ़ॉर्मेशन वीडियो सहित सामग्री साझा करती है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com