कार खरीदना हर किसी के लिए एक शौक और सपने जैसा होता है. लोग कार खरीदते वक्त उसे अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार कस्टमाइज़ करवाते हैं. बहुत से लोग अपनी गाड़ी में जगह ज्यादा बनवाते हैं, ताकि रोड टूर पर जाते समय ज्यादा लोग और ज्यादा सामान के साथ सफऱ करने में आसानी हो. लेकिन, सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नज़र आ रही एक कार की डिजाइन काफी अनोखी है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार की ऊंचाई काफी ज्यादा है. कार की छत नहीं है बल्कि उसकी जगह गाड़ी में बड़े-बड़े शीशे लगवाएं गए हैं. इतना ही नहीं, इस गाड़ी में दो बड़े-बड़े दरवाज़े भी हैं. कार का नीचे वाला हिस्सा तो बिल्कुल कार जैसा ही है, लेकिन ऊपर वाला हिस्से को जेसीबी से मिलता जुलता बना दिया गया है. वीडियो बना रहा शख्स बता रहा है कि होंडा की कार है, जो सड़क पर बहुत अच्छे से चलती है. फिर भी इसे ऐसा लुक क्यों दिया गया है, ये समझ में नहीं आ रहा है. करीब से देखने पर यह और ज्यादा अजीब लग रही है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @iammharshvlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 26 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- कौन सी कार है भाई ये. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हमारे खली सर की होंडा है. दूसरे यूजर ने लिखा- खली सर के लिए बनी है ये. तीसरे यूजर ने लिखा- इसमें खड़े होकर भी जा सकते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं