
राष्ट्रगान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से हुई गलती तो पत्नी मेलानिया ने दिलाया याद.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रगान गायन के दौरान सीने पर हाथ रखना भूले
पत्नी मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप को याद दिलाई गलती
डोनाल्ड ट्रंप की गलती का यह वीडियो हुआ वायरल
जब डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े थे, उसके सम्मान में अपने सीने पर हाथ रखना भूल गये थे. इसके बाद पत्नी मेलानिया ने पति डोनाल्ड ट्रंप को हल्के से हाथ (कोहनी) मारकर याद दिलाया. उसके बाद ट्रंप ने सीने पर हाथ रख लिया. इस घटना पर ट्विटर पर लोग भारी संख्या में कमेंट कर रहे हैं.
*national anthem begins*
— Steve Kopack (@SteveKopack) April 17, 2017
Melania & Barron place hands over heart
*Melania nudges Trump to do the same*
*Trump raises hand* pic.twitter.com/X59uYNg7rW
पिछले दिनों खबर आई थी कि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनका 11 साल का बेटा इन गर्मियों में व्हाइट हाउस में आकर रह सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद पर काबिज होने के बाद वाशिंगटन डीसी आ गये थे, लेकिन मेलानिया और उनका बेटा बैरन न्यूयॉर्क में ही रहे ताकि बैरन की स्कूल की पढ़ाई पूरी हो सके.
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फॉक्स न्यूज से कहा कि ट्रंप की पत्नी इन गर्मियों में बेटे की इस साल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उसके साथ आधिकारिक रूप से व्हाइट हाउस में आकर रहेंगी. बैरन 1963 के बाद व्हाइट हाउस में रहने वाला पहला लड़का होगा. इससे पहले जॉन एफ केनेडी जूनियर बाल्यावस्था में यहां रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं