स्वीडन के राजा (King of Sweden) कार्ल सोलहवें गुस्ताफ (Carl XVI Gustaf) और रानी सिल्विया (Queen Silvia) सोमवार को दिल्ली पहुंचे. शाही जोड़े ने स्टॉकहोम से एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरी थी. दिल्ली के एयरपोर्ट पर दोनों की तस्वीरों को एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके बाद ही स्वीडिश शाही जोड़े की तस्वीरें वायरल हो गईं क्योंकि उन्होंने अपने बैग्स खुद उठा रखे थे. स्वीडन के राजा को इस तरह से देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस Photo में बच्ची के पैर देख पहले परेशान हुए लोग और फिर पता चला कि...
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '' स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने AI168 स्टॉकहोम से दिल्ली की यात्रा की."
#FlyAI : Very Proud moment of Air India when we had a Special Guest onboard. His Majesty Carl Gustaf Folke Hubertus , King of Sweden and Her Majesty Silvia Renate Sommerlath travelled AI168 Stockholm to Delhi. Ms. Sangeeta Sanyal Country Manager Sweden greeted the Royal guests. pic.twitter.com/LXrLeEoDqd
— Air India (@airindiain) December 2, 2019
स्वीडन के राजा को खुद बैग उठाए देख ट्विटर पर लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की और उन्हें प्रेरक और विनम्र बताया.
Wow carrying his own luggage. No vip business. When do we learn from them and shed the babu culture?
— Basu (@BosuBasudeb) December 2, 2019
Very very inspirational and humbling to see the King and Queen of Sweden carry their own bags on board. #Salute https://t.co/Qj7scmzJgQ
— Sanjiv Kapoor (@TheSanjivKapoor) December 2, 2019
Inspiring to see a king travel by a commercial service and that too of another country's airline. In these times of economic slowdown can India's leaders not demonstrate the same frugality?
— Bangalore Aviation (@BLRAviation) December 2, 2019
गौरतलब है कि, सोमवार सुबह पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे शाही जोड़े का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया था. बता दें, उनका दिल्ली में जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति जाने का कार्यक्रम है. अधिकारियों के मुताबिक, स्वीडन के राजा की इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. भारत और स्वीडन के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं. दोनों देशों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार 3.37 अरब डॉलर का था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं