विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

किंग कोबरा को रगड़ रगड़कर शैंपू से नहलाता नजर आया लुंगी पहना शख्स, Video देख कांप उठेगा कलेजा!

Trending Snake Bath Video: वीडियो में लुंगी पहना एक शख्स किंग कोबरा को रगड़ रगड़कर शैंपू से नहलाता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, पहले शख्स सांप की पूरी बॉडी पर शैंपू रगड़ता है और उसके बाद सांप का मुंह रगड़ रगड़कर धोने लगता है.

किंग कोबरा को रगड़ रगड़कर शैंपू से नहलाता नजर आया लुंगी पहना शख्स, Video देख कांप उठेगा कलेजा!
किंग कोबरा को शैंपू लगाकर नहला रहा आदमी

King Cobra Bathing Video: इंटरनेट की दुनिया बहुत सारे अजीबोगरीब वीडियो से भरी पड़ी है, जिनमें कुछ वीडियो में कुछ लोगों की अजीबोगरीब कारनामें देख आपके दिमाग का भी दही हो जाएगा. अक्सर कैमरे में कुछ लोगों की ऐसी-ऐसी हरकतें कैद हो जाती हैं, जिन्हें देखकर खुद की आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसे ही खुराफाती शख्स का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो में लुंगी पहना एक शख्स किंग कोबरा को रगड़ रगड़कर शैंपू से नहलाता नजर आ रहा है. जहां एक ओर सांप की इन खतरनाक प्रजातियों के नाम से भी लोग खौफ खाते हैं, वहां इस शख्स का ये कारनामा लोगों के पैरों तले जमीन खिसका रहा है.

यहां देखें वीडियो

हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा को किसी बच्चे की तरह शैंपू से नहलाता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर एक मिनट के लिए आपकी भी बोलती बंद हो जाएगी. वीडियो में शख्स को एक 10 फिट से ज्यादा लंबे खतरनाक किंग कोबरा सांप को शैंपू से नहलाते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पहले तो शख्स सांप की पूरी बॉडी पर शैंपू रगड़ता है और उसके बाद सांप का मुंह रगड़ रगड़कर धोने लगता है. इस वीडियो को देखकर वाकई किसी की भी हालत खराब हो सकती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर परव यह वीडियो फनटाप नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक आठ हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के भी डर के मारे हाथ-पैर फूल रहे हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. यह वीडियो 30 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
King Cobra Ka Video, Sanke Shampoo Video, Snake Bathing Video, किंग कोबरा को नहलाता शख्स, Man Bathing King Cobra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com