विज्ञापन
This Article is From May 24, 2012

जब एक बच्चे के आगे झुक गए ओबामा

जब एक बच्चे के आगे झुक गए ओबामा
न्यूयार्क: ऐसा रोज नहीं हो सकता कि अमेरिका का राष्ट्रपति किसी के आगे झुके और उसे अपने बालों को छूने की अुनमति दे लेकिन बराक ओबामा ने एक पांच साल के बच्चे के लिये ऐसा किया था। अमेरिका के एक नौसैनिक के बेटे जैकब फिलेडेल्फिया ने ओबामा से वह सवाल पूछा जिसे पूछने में ज्यादातर लोग हिचकिचायें।

जैकब ने तीन साल पहले एक कार्यक्रम मे ओबामा से पूछा, ‘‘क्या मेरे बाल भी आप जैसे हैं?’’ दरअसल उसके पिता कार्लटन व्हाइट हाउस मे कार्यरत थे। जब सेवा की समाप्ति के बाद उन्हें वहां से जाना था तो उन्होंने ओबामा के साथ सपरिवार तस्वीर खिंचानी चाही।

इस मौके पर जैकब ने ओबामा से सवाल पूछा, ‘क्या मेरे बाल भी आप जैसे हैं?’’ इस पर ओबामा ने भी कहा, ‘‘तुम खुद ही छूकर क्यों नहीं देख लेते।’’ ओबामा झुके और जैकब ने खुद उनके सिर पर अपने हाथ से बालों को छू लिया। इसके बद जैकब का कहना था कि उसे लगता है कि दोनों के बाल एक जैसे हैं। ओबामा की यह तस्वीर पिछले तीन साल से व्हाइट हाउस में टंगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Hair Touch, Child, बच्चा, बराक ओबामा के बाल, ओबामा झुके