यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

खाप का तुगलकी फरमान, एक गोत्र में शादी पर सामाजिक बहिष्कार

खास बातें

  • हरियाणा के रेवाड़ी में खाप पंचायत ने तुगलकी फैसला सुनाकर एक विवाहित जोड़े के गांव में घुसने पर रोक लगा दी है। यही नहीं खाप के इस फरमान की वजह से इस जोड़े के परिवार वालों का भी समाज ने बहिष्कार कर दिया है।
रेवा़:

हरियाणा के रेवाड़ी में खाप पंचायत ने तुगलकी फैसला सुनाकर एक विवाहित जोड़े के गांव में घुसने पर रोक लगा दी है। यही नहीं खाप के इस फरमान की वजह से इस जोड़े के परिवार वालों का भी समाज ने बहिष्कार कर दिया है।

दरअसल, ये दंपती डेढ़ साल से शादीशुदा है लेकिन गांव वालों को अब मालूम हुआ कि लड़की जिस गांव से ताल्लुक रखती है उसके सभी लोग पहले कभी लड़के के गांव से ही गए हुए थे। इसके अलावा दोनों का गोत्र भी एक ही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लिहाजा खाप के मुताबिक ये दोनों शादी नहीं कर सकते थे। इसके चलते उन्होंने पंचायत बुलाकर इन दोनों के गांव आने पर रोक लगा दी और साथ ही पूरे गांव से इनके परिवार से बात नहीं करने का भी आदेश दे दिया है।