विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

खाप का तुगलकी फरमान, एक गोत्र में शादी पर सामाजिक बहिष्कार

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा के रेवाड़ी में खाप पंचायत ने तुगलकी फैसला सुनाकर एक विवाहित जोड़े के गांव में घुसने पर रोक लगा दी है। यही नहीं खाप के इस फरमान की वजह से इस जोड़े के परिवार वालों का भी समाज ने बहिष्कार कर दिया है।
रेवा़: हरियाणा के रेवाड़ी में खाप पंचायत ने तुगलकी फैसला सुनाकर एक विवाहित जोड़े के गांव में घुसने पर रोक लगा दी है। यही नहीं खाप के इस फरमान की वजह से इस जोड़े के परिवार वालों का भी समाज ने बहिष्कार कर दिया है।

दरअसल, ये दंपती डेढ़ साल से शादीशुदा है लेकिन गांव वालों को अब मालूम हुआ कि लड़की जिस गांव से ताल्लुक रखती है उसके सभी लोग पहले कभी लड़के के गांव से ही गए हुए थे। इसके अलावा दोनों का गोत्र भी एक ही है।

लिहाजा खाप के मुताबिक ये दोनों शादी नहीं कर सकते थे। इसके चलते उन्होंने पंचायत बुलाकर इन दोनों के गांव आने पर रोक लगा दी और साथ ही पूरे गांव से इनके परिवार से बात नहीं करने का भी आदेश दे दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khap Panchayat, Haryana, Rewari, Marriage In Same Gotra, Social Boycott, खाप पंचायत, हरियाणा, रेवाड़ी, एक गोत्र में शादी, सामाजिक बहिष्कार