
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 साल की उम्र में खेलने के दौरान कूल्हे में घुस गई थी सुई
शरीर का स्कैन करने पर बाएं कूल्हे में सुई होने का पता चला
दो घंटे के ऑपरेशन के बाद किरण कुमार को सुई से मिली मुक्ति
व्यक्ति की उम्र अब 34 वर्ष है. दो सप्ताह पहले ही वह अपने शरीर के पिछले हिस्से में भीषण दर्द और सूजन की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास गया था. यहां के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर का स्कैन करने पर उसके बाएं कूल्हे में एक सुई होने का पता चला.
बचपन में खेलने के दौरान दुर्घटनावश यह सुई इस व्यक्ति के शरीर में घुस गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसके शरीर में इस सुई को नहीं ढूंढ सके और उसके परिवार के सदस्य भी अंतत: घटना भूल गए.
कुछ दिन पहले किरण कुमार नामक इस व्यक्ति को शरीर के उस हिस्से में दर्द और सूजन की शिकायत होने पर यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उसके पूरे शरीर का परीक्षण किया गया जिसमें इस जंग लगी सुई होने का खुलासा हुआ. बहरहाल, कल दो घंटे के ऑपरेशन के बाद इस सुई को उसके शरीर से बाहर निकाल लिया गया.
हड्डी रोग एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ सहित डॉक्टरों के एक दल ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद कुमार स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, तिरुवनंतपुरम, शरीर में सुई, ऑपरेशन, 22 साल बाद निकली सुई, Kerala, Tiruvanantpuram, Needle In Body, Operation, 22 Years