जब कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कर्नाटक (Karnataka) के कोडागु (Kodagu) से एक बाघ (Tiger) का ट्विटर वीडियो पोस्ट किया, तो इसने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) में खुशी और उदासीनता को जन्म दिया. इस वीडियो ने आनंद महिंद्रा की सुंदर दक्षिण भारतीय जिले में बिताए अपने बचपन के समय की याद ताजा कर दी. व्हाट्सएप पर श्री रमेश द्वारा प्राप्त वीडियो में एक पूरी तरह से विकसित बाघ को दिखाया गया है जो किसी के पिछवाड़े में पानी से भरे टब में मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
1.5 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ टब के चारों ओर घूमते हुए उसको सूंघता है. फिर वो झिझकते हुए टब में चढ़ता है और पानी में कूद जाता है. टब में जाकर वो ठंडे पानी का आनंद लेता है. फिर वो ऐसे बैठ जाता है, जिससे उसे तुरंत भाग सके.
जयराम रमेश ने वीडियो को 7 दिसंबर को पोस्ट किया था, साथ ही कैप्शन में लिखा था, 'क्या असामान्य घटना है.'
देखें Video:
What an unusual occurrence. Apparently in Coorg. Received from a friend on WhatsApp. pic.twitter.com/C7yEF6fjAW
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 7, 2020
तीन दिन बाद, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जयराम रमेश का वीडियो रि-ट्वीट किया और इस वीडियो को शानदार बताया.
उन्होंने कर्नाटक के नागरहोल खेल अभयारण्य से लगभग छह मील दूर अपने परिवार के कोडागु घर में बिताई अपनी बचपन की छुट्टियों को याद किया. उन्होंने बताया कि उनको कभी वहां बाघ नजर नहीं आया. उन्होंने बताया कि वहां बिताईं छुट्टियों में कभी उनको बाघ नजर नहीं आया. लेकिन इस वीडियो ने उनको खुश कर दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि टाइगर अगर जकूजी का इस्तेमाल करे, तो उसको टिकूजी कहा जाएगा.
Spent most of my childhood holidays at our home in Kodagu, just six miles from Nagarhole game sanctuary. NEVER lucky enough to see a tiger. And this chap comes to someone's home to use their ‘bathtub.' Magnificent. When a Tiger uses a Jacuzzi it becomes a ‘Ticuzzi' https://t.co/OjixxCEXJ2
— anand mahindra (@anandmahindra) December 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं