विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

अब तो हद हो गई ! 'कच्चा बादाम, अमरूद' के बाद मार्केट में अब अंगूर की बारी, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'काचा बादाम' और 'कच्चा अमरूद' के बाद अब अंगूर धमाल मचा रहा है. वीडियो में ठेले पर मजे से बैठे यह 'चचा' चाय की चुस्की लेते हुए गाना गाते-गाते अंगूर बेचते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर यूजूर्स भर-भर कर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

अब तो हद हो गई ! 'कच्चा बादाम, अमरूद' के बाद मार्केट में अब अंगूर की बारी, देखें VIDEO
'कच्चा बादाम, अमरूद' के बाद छाया अंगूर, 'चचा' का VIDEO मचा रहा धमाल

Angoor Viral Video: 'काचा बादाम' और 'कच्चा अमरूद' के बाद अब अंगूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. कुछ समय पहले तक गलियों में अमरूद का राग अलापने वाले 'चचा' अब अंगूरों को स्टेबलिश करने में जुटे हैं. बता दें कि अमरूद बेचने वाले चाचा हाल ही में एक म्यूज़िक वीडियो में (Kacha Amrood Remix) में अपना जलवा बिखेरते नजर आए थे, जिसके बाद अब वे अंगूरों पर गाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई ना वीडियो छाया रहता है, इनमें हंसाने से वाले से लेकर हैरान कर देने वाले वीडियो का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे ही कुछ वीडियोज (Viral Video) ने हाल ही में इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. 'कच्चा बादाम' और 'कच्चा अमरूद' के वीडियोज  (Video) ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को अपना दीवाना बना रखा है, अब इसी राह पर अंगूर भी है. 

यहां देखिए वीडियो

देखा जाए तो बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर भी इसी तरह रातों-रात 'कच्चा बादाम' गा (Kacha Badam Song) कर इंटरनेट पर छा गए और लोगों को अपना दीवाना बना दिया. 'कच्चा बादाम' गाने पर अब तक लाखों से ज्यादा रिल्स बन चुके हैं. वहीं, अब मार्केट में अंगूर बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में दिखी PAK क्रिकेटर की 'आशिकी' ! सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश

आजकल हर कोई एक्सपेरिमेंट कर अपना काम अलग अंदाज में करना चहता है. कई बार ऐसे लोगों का काफी नाम होता है, तो वहीं कई बार वे मजाक के पात्र भी बन जाते हैं. अब वायरल होते इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें कल तक अमरूद बेचने वाले 'चचा' आज अंगूर बेचते नजर आ रहे हैं. 

भाई-बहन की मासूमियत पर पिघला यूजर्स का दिल, बच्चे की लोरी का यह VIDEO जीत लेगा आपका भी दिल

वीडियो में ठेले पर मजे से बैठे यह 'चचा' चाय की चुस्की लेते हुए गाना गाते-गाते अंगूर बेचते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है. वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर यूजूर्स भर-भर कर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com