बेहद लोकप्रिय के-पॉप बैंड बीटीएस (K-Pop Band BTS) का मैशअप वीडियो (Mashup Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. उनको बॉलीवुड सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करते देखा गया. बीस साल पहले सलमान खान (Salman Khan) और सुष्मिता सेन का सॉन्ग 'चुनरी-चुनरी' (Chunnari Chunnari) काफी हिट हुआ था. इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है. 1999 की फिल्म 'बीवी नंबर 1' (Biwi No. 1) से 'चुनरी चुनरी...' गाने पर बीटीएस के नृत्य का एक मैशअप वीडियो (Mashup Video) काफी वायरल हो रहा है. उनकी कोरियोग्राफी गाने पर बिलकुल फिट बैठती नजर आ रही है.
मैशअप को एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम अकाउंट 'फिल्मफेयर' द्वारा साझा किया गया था, और तब से एक हजार से अधिक प्रभावित टिप्पणियां एकत्र की हैं. मैशअप वीडियो में, दक्षिण कोरियाई बैंड के सात सदस्य चुनरी चुनरी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
दरहसल इस वीडियो में बीटीएस के सदस्य बॉय विद लव गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. लेकिन जिस तरह गाने को फिट किया गया, उसको देखकर आपको भी लगेगा कि यह बैंड सच में इसी गाने पर डांस कर रहा है. गाने को बहुत ही अच्छी तरह से डांस में फिट किया गया है.
देखें Viral Video:
इस वीडियो के अब तक 1.4 लाख व्यूज हो चुके हैं. लोगों को यह मेशअप वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'इसे बहुत ही अच्छी तरह से फिट किया गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार वीडियो. कृप्या ऐसे वीडियो और बनाएं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इसे बार-बार देख रही हूं. आखिरी के तीन सेकंड में जो स्टेप्स किए वो वाकई काबिलेतारीफ है.'
BTS, जिसे बैंग्टन बॉयज़ के नाम से भी जाना जाता है, इस बैंड को 2010 में सियोल में बनाया गया था. अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस के चलते यह बैंड दुनियाभर में फेमस हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं