विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

जूही चावला ने ट्विटर पर मंगवाए चुटकुले, आप भी पढ़िए...शायद ख़राब मूड सुधर जाए

जूही चावला ने ट्विटर पर मंगवाए चुटकुले, आप भी पढ़िए...शायद ख़राब मूड सुधर जाए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जूही चावला ने ट्विटर पर चुटकुले मंगवाए
कई यूज़र्स ने मज़ेदार, हल्के फुल्के जोक भेजे
चावला ने कई चुटकुलों को रिट्वीट किया
जूही चावला की कॉमेडी को हम फिल्मों में देख चुके हैं लेकिन हाल ही में ट्विटर पर भी वह मज़ाक के मूड में ही नज़र आईं. उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से चुटकुलों की मांग की और उनका कहना भर था कि जोक्स की लाइन लग गई.
हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि जूही ने ऐसा क्यों और किसलिए कहा लेकिन वजह जो भी रहो हो, ट्विटर यूज़र्स ने इसका पूरा फायदा उठाया और मज़ेदार, हल्के फुल्के चुटकुले जूही को भेजे. वैसे भी जब गंभीर मुद्दे का ट्विटर मज़ाक बनाने से बाज़ नहीं आता तो इस बार तो सीधे सीधे चुटकलों की मांग की गई है.
 
 


वादे के मुताबिक चावला ने अपने पसंदीदा चुटकुलों को रिट्वीट किया लेकिन अभी तक उन्होंने विजेता का नाम घोषित नहीं किया है. क्या पता ऐसी कोई घोषणा होगी भी की नहीं. कहीं यह भी तो कोई जोक नहीं था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूही चावला, ट्विटर, Juhi Chawla, Twitter