भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) हमेशा अपनी अचकन में लाल गुलाब (Red Rose) का फूल लगाया करते थे. क्या कभी सोचा है चाचा नेहरू (Chacha Nehru) ऐसा क्यों किया करते थे? खैर, इसका जवाब कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया. वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) से पहले 7 दिनों तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के पहले दिन यानी रोज़ डे (Rose Day) के मौके पर कांग्रेस ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) अपनी पत्नी कमला नेहरू (Kamala Nehru) की याद में अपने कोट पर लाल गुलाब लगाते थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू की मृत्य साल 1938 में हुई.
Valentine Week 7 फरवरी से शुरू, जानिए Rose Day से Valentine's Day के बीच के सभी Love Days
कांग्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा "पंडित जवाहरलाल नेहरू अपनी पत्नी कमला नेहरू की याद में हर रोज़ अपने में लाल गुलाब लगाया करते थे. लंबी बीमारी के चलते कमला नेहरू जी की साल 1938 में मौत हो गई थी."
इस #ThrowbackThursday पोस्ट में अभी तक 18 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कइयों ने "रिस्पेक्ट, लव और पीस (Respect, Love and Peace) लिख अपना प्यार भी जताया."
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई #ThrowbackThursday पिक्चर शेयर की हो. 20 दिसंबर 2018 को कांग्रेस ने यूपीए (United Progressive Alliance) चीफ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसे उनके पति राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने क्लिक किया था.
इतना ही नहीं प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के राजनीति में आने और कांग्रेस की महासचिव (Congress General Secretary) बनने के एक दिन बाद कांग्रेस ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपनी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के साथ खेलते हुए दिख रही हैं.
VIDEO: रॉबर्ट वाड्रा से घंटों पूछताछ और चार्जशीट पर दिल्ली सरकार को फटकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं