विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

गज़ब स्वाद बा... जापान के राजदूत ने बिहार में चखा लिट्टी चोखा का स्वाद, फिर कही ऐसी बात, जो सिर्फ बिहारी ही कह सकते हैं

एक्स पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में, बिहार की यात्रा कर रहे ओनो ने पारंपरिक व्यंजन को 'विश्व प्रसिद्ध' बताया और स्वीकार किया कि वे इसे आज़माने का इंतज़ार कर रहे थे.

गज़ब स्वाद बा... जापान के राजदूत ने बिहार में चखा लिट्टी चोखा का स्वाद, फिर कही ऐसी बात, जो सिर्फ बिहारी ही कह सकते हैं
जापान के राजदूत ने बिहार में चखा लिट्टी चोखा का स्वाद

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो (Keiichi Ono) ने सोमवार को बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा का लुत्फ़ उठाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. अपने अनुभव को बयां करने के लिए उनके पास सिर्फ़ एक ही शब्द था: "गज़ब स्वाद बा."

एक्स पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में, बिहार की यात्रा कर रहे ओनो ने पारंपरिक व्यंजन को 'विश्व प्रसिद्ध' बताया और स्वीकार किया कि वे इसे आज़माने का इंतज़ार कर रहे थे. अपने अनुभव को बयां करने के लिए भोजपुरी मुहावरे का इस्तेमाल करने पर इंटरनेट पर उन्होंने लोगों से खूब वाहवाही बटोरी.

उन्होंने लिखा, "आखिरकार विश्व प्रसिद्ध लिट्टी चोखा का स्वाद चखने का मौका मिला. गजब स्वाद बा. एक्स पर एक अलग पोस्ट में ओनो ने कहा, कि उन्होंने जापान पर्यटन एजेंसी के आयुक्त के साथ बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग सुधार परियोजना का दौरा किया था.

उन्होंने बताया, "जापान पर्यटन एजेंसी के आयुक्त के साथ, मैंने जापान सरकार द्वारा वित्तपोषित बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग सुधार परियोजना का दौरा किया. इस परियोजना से राज्य के भीतर यात्रा के समय में काफी कमी आने की उम्मीद है और यह राज्य के पर्यटन और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगी."

ओनो को अक्टूबर 2024 में हिरोशी सुजुकी की जगह भारत में जापान का राजदूत नियुक्त किया गया. एक अनुभवी राजनयिक, उन्होंने पहले जापान के विदेश मामलों के वरिष्ठ उप मंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने जापान के G7 शेरपा के रूप में भी काम किया और हिरोशिमा में 2023 G7 शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com