
स्पाइडर मैन के विलेन जैक गिलेनहाल (Jake Gyllenhaal) ने एक कुत्ते को न्यूयॉर्क सिटी (New York) के ट्रैफिक जाम से रेस्क्यू किया. इसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में उन्होंने विलेन मिस्टीरियो का किरदार निभाया था. उन्होंने पिछले हफ्ते डालमेशियन कुत्ते को रेस्क्यू किया था.
ये भी पढ़ें: शख्स ने Toll के पैसे बचाने के लिए कार की नंबर प्लेट में लिख दिया CM का नाम, ऐसे आया पकड़ में...
एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो डालमेशियन डॉग और उनकी मालिक के साथ खड़े हुए हैं. रेस्क्यू करने के बाद उन्होंने डालमेशियन को मालिक को सौंपा. पीपल मैगजीन के मुताबिक, जैक ट्रिबेका ट्रैफिक जाम के अंदर घुसे और कुत्ते की जान बचाई. सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. लोग उनको रियल हीरो बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रणबीर और आलिया की 'शादी का कार्ड' वायरल, क्या सच में है 22 जनवरी को शादी? जानिए पूरी सच्चाई
38 वर्षीय जैक सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, उन्होंने देखा कि एक कुत्ता ट्रैफिक जाम में फंसा है और खतरे में है. वो तुरंत जाम के अंदर घुसे और उसकी जान बचाई. उन्होंने कुत्ते को जाम से बाहर निकाला और पेट डॉग को मालिक को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाइक पर सवार कुत्ते ने पहना हेलमेट, फोटो हुई वायरल, लोग बोले- 'ट्रैफिक पुलिस का खौफ...'
जैक गिलेनहाल पेट्स को बहुत प्यार करते हैं. डब्लू मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उनको पेट डॉग्स काफी पसंद हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे पेट डॉग्स बहुत पसंद हैं, उनको ट्रेन करने में मुझे बहुत मजा आता है. मैंने अपने डॉग को ट्रेन किया है, जो मेरे लिए शानदार अनुभव रहा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं