
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंक की बेटी इवांका ट्रंप पिछले दिनों भारत के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में आयोजित हुई ग्लोबल इन्ट्रप्रनर्शिप समिट में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात भी की. इवांका के भारत में रहते हुए उनके कार्यक्रम से लेकर उनके पहनावे और उनका भाषण मीडिय समेत सोशल साइट्स पर चर्चा का विषय बना रहा. लेकिन इन सब के अलावा इवांका को लोगों ने एक अन्य वजह से भी खासा ट्रोल किया.

लोगों ने इवांका के दौरे और आधार कार्ड को लेकर कई तरह के मजाकिया ट्वीट किए. किसी ने इवांका के इस दौरे की वजह भारत का आधार बनवाने को बताया तो किसी ने कहा कि हमारे पास इवांका को आधार देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

लोगों ने इवांका के दौरे और आधार कार्ड को लेकर कई तरह के मजाकिया ट्वीट किए. किसी ने इवांका के इस दौरे की वजह भारत का आधार बनवाने को बताया तो किसी ने कहा कि हमारे पास इवांका को आधार देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
WE DON'T HAVE A CHOICE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं