विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

बाप रे कितनी ठंड है! जहां पड़ती है 58 डिग्री गर्मी वहां भी गिरी बर्फ, देखें PHOTOS

एक तरफ जहां अमेरिका और कनाडा में जोरों की बर्फ पड़ रही है. वहीं रेगिस्तानी इलाकों में भी बर्फ पड़ रही है. अलजीरिया के सहारा डेजर्ड पर जोरों की ठंड पड़ रही है.

बाप रे कितनी ठंड है! जहां पड़ती है 58 डिग्री गर्मी वहां भी गिरी बर्फ, देखें PHOTOS
अलजीरिया के सहारा डेजर्ड पर बर्फ पड़ रही है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में ठंड जोरों से पड़ रही है. एक तरफ जहां अमेरिका और कनाडा में जोरों की बर्फ पड़ रही है. वहीं रेगिस्तानी इलाकों में भी बर्फ पड़ रही है. अलजीरिया के सहारा डेजर्ड पर जोरों की ठंड पड़ रही है. वहां भी बर्फ की चादर बिछ गई है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यहां सबसे पहली बार स्नोफॉल फरवरी 1979 में पड़ी थी. जिसके बाद यहां ठंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.

पड़ी इतनी ठंड की नदी में जम गया मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यहां होता है 58 डिग्री टेम्परेचर
सहारा डेजर्ड में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. यहां 58 डिग्री तक टेम्परेचर हो जाता है. लेकिन इस बार यहां बर्फ पड़ी है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. यहां पहाड़ों में बर्फ जमी पड़ी है. जर्मन वेदर सर्विस के मुताबिक जनवरी में यहा का तापमान 12 डिग्री सेलसियस हो गया है. 

Amazon Ceo Jeff Bezos बने अब तक के सबसे अमीर शख्स, गैराज में शुरू की थी कंपनी

देखें तस्वीरें-
 
 

A post shared by DubaiBlog (@dubaiblog) on

 

A post shared by n1srbija (@n1srbija) on


पिछले साल भी पड़ी थी बर्फ
इस रेगिस्तान में पिछले साल भी काफी बर्फ पड़ी थी. जिनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. इस बार पिछली बार से भी ज्यादा बर्फ पड़ी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com