विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

IRELAND V INDIA: बाउंड्री पर आकर विराट कोहली ने किया फैन्स को इशारा, झूम उठा स्टेडियम

IRELAND V INDIA: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 खेला गया. टीम इंडिया को देखकर आयरलैंड के फैन्स काफी एक्साइटिड थे. क्योंकि उनके देश में विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे थे.

IRELAND V INDIA: बाउंड्री पर आकर विराट कोहली ने किया फैन्स को इशारा, झूम उठा स्टेडियम
IRELAND V INDIA: Virat Kohli ग्राउंड पर पहुंचे तो फैन्स एक्साइटिड हो गए.
IRELAND V INDIA: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 खेला गया. जिसमें Virat Kohli एंड कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया और मुकाबले को 76 रन से जीत लिया. ये टीम इंडिया का 100वां टी-20 था. जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया ने 208 रन का विशाल लक्ष्य आयरलैंड के खिलाफ रख दिया. टीम इंडिया को देखकर आयरलैंड के फैन्स काफी एक्साइटिड थे. क्योंकि उनके देश में विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे थे. समां बांधा विराट कोहली ने. 

VIDEO: फ्लाइट में धोनी से मजाक करने पहुंचे हार्दिक पंड्या, माही ने ऐसे भगाया

देखें VIDEO:
 
 

A post shared by @im.viratian.18 on


208 रन का लक्ष्य देने के बाद टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी. अक्सर देखा जाता है कि बीच-बीच में विराट कोहली बाउंड्री पर आकर खड़े हो जाते हैं. विराट ने इस मैच में भी ऐसा ही किया. जैसे ही वो बाउंड्री पर पहुंचे तो फैन्स विराट-विराट चिल्लाने लगे. विराट ने स्माइल करते हुए फैन्स को हाथ हिलाया.

विश्व कप 2018: अर्जेंटीना के सांस रोक देने वाले मैच में माराडोना ने मनाया ऐसा जश्न, अस्पताल में हुए भर्ती

जिसके बाद पूरा स्टेडियम झूम पड़ा. बता दें, विराट बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए थे. वो शून्य पर ही आउट हो गए थे. मैच में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने बनाए. लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए वो 97 रन बनाकर आउट हो गए. मैच में सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी कुलदीप यादव ने. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com