हॉलीवुड एक्टर एंजेलिना जॉली (Angelina Jolie) से मिलती-जुलती शक्ल वाली इंस्टाग्राम स्टार को ईश निंदा के आरोप में ईरान ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: बनना चाहती थी एंजेलिना जोली, देखिए 50 सर्जरी कराकर कैसी दिखने लगी ये लड़की
गार्डियन के मुताबिक सहर तबर (Sahar Tabar) नाम की महिला को 'सांस्कृतिक अपराध' और 'सामाजिक व नैतिक भ्रष्टाचार' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि सहर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे को बदल दिया था, जिसके बाद वह एंजेलिना जॉली का डरावना रूप लगने लगी. वह अपनी फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती है.
खबर के मुताबिक, "उस पर ईशनिंदा, हिंसा भड़काने, गलत तरीके से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है."
गौरतलब है कि ईरान में सिर्फ इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने की इजाजत है, जबकि फेसबुक और ट्विटर पर पूरी तरह से पाबंदी है.
आपको बता दें कि सहर तबर पिछले साल उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थी जब उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने चेहरे की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं.
उस वक्त ख़बरें आईं थीं कि सहर तबर ने एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए 50 प्लास्टिक सर्जरी करवाईं. यही नहीं दावा किया जा रहा था कि उसने एक स्पेशल डाइट प्लान के तहत 40 किलो वजन भी कम किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं