IPL Auction 2019: इन टीमों के पास है सबसे ज्यादा पैसा
Indian Premier League (IPL) 2019 ऑक्शन गुलाबी नगरी जयपुर में होगा. 18 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे खिलाड़ियों पर बोली लगना शुरू हो जाएंगी. इस ऑक्शन में 1003 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. लेकिन 350 खिलाड़ी आखिरी में फाइनल हुए. 8 फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया. इस बार इंग्लैंड के ओइन मॉर्गन और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी रिले मेरेडिथ अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और भारत के मयंक डागर और प्रणव गुप्ता को ऑक्शन में शामिल किया गया है. इन ऑक्शन में 119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और दो नेशनल प्लेयर्स का ऑक्शन होगा. 2 करोड़ बेस प्राइज में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. 1.5 करोड़ में 10 खिलाड़ियों को रखा गया है. 1 करोड़ में 19 खिलाड़ी, 75 लाख में 18 खिलाड़ी, 50 लाख में 62 खिलाड़ी, 40 लाख में 8 खिलाड़ी, 30 लाख में 8 खिलाड़ी और 20 लाख में 215 खिलाड़ी हैं. आइए जानते हैं किस टीम के पास कितने पैसे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के पास हैं सबसे ज्यादा पैसे
किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं. 36 करोड़ 20 लाख के साथ पंजाब बोली लगाने बैठेगा. पंजाब ने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. उनके पास फिलहाल 10 ही खिलाड़ी हैं. वो ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी खरीद सकते हैं. वो युवराज सिंह, एरॉन फिंच सहित 8 खिलाड़ियों को बाहर कर चुके हैं. उनके पास रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, एंड्र्यू टाय और मुजीब उर रहमान को रखा है.
Delhi Capitals के पास 25 करोड़ 50 लाख रुपये हैं और 15 खिलाड़ी उनकी टीम में हैं. दिल्ली ने गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सायन घोष, डेनियल क्रिश्यन, ग्लैन मैक्सवैल, गुरकीरत सिंह मान, नमन ओझा को बाहर का रास्ता दिखाया है. अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम की बदले हैदराबाद से शिखर धवन को लिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 18 करोड़ 15 लाख रुपये बचे हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैक्कुलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डि कोक, मंदीप सिंह, क्रिस वोक्स और सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है. मंदीप सिंह की जगह मार्कस स्टोइनिस को लिया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 15 करोड़ 20 लाख हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉनसन, टॉम करन, कैमरोन डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वांखेड़े, जावोन सियरलेस को बाहर किया है.
मुंबई इंडियन के पास 11 करोड़ 15 लाख है. उन्होंने सौरभ तिवारी, प्रदीप संगवान, मोहसिन खान, शरद लुंबा, तेजिंदर सिंह डिलौह, जेपी डुमिनी, पैट कमिन्स, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजया को बाहर किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 9 करोड़ 70 लाख रुपये हैं. उन्होंने सचिन बेबी, तनमय अग्रवाल, व्रद्धिमन साहा, क्रिस जॉर्डन, कारलोस ब्रेथवेट, अलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा, महदी हसन को रिलीज कर दिया है. शिखर धवन भी टीम में नहीं हैं, टीम ने धवन की जगह अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम को लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 8 करोड़ 40 लाख रुपये बचे हैं. उन्होंने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को बाहर किया है. मार्क वुड, कनिश्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज किया है. सीएसके पिछला सीजन जीता है.
Full List Of Players Retained And Released
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के पास हैं सबसे ज्यादा पैसे
किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं. 36 करोड़ 20 लाख के साथ पंजाब बोली लगाने बैठेगा. पंजाब ने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. उनके पास फिलहाल 10 ही खिलाड़ी हैं. वो ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी खरीद सकते हैं. वो युवराज सिंह, एरॉन फिंच सहित 8 खिलाड़ियों को बाहर कर चुके हैं. उनके पास रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, एंड्र्यू टाय और मुजीब उर रहमान को रखा है.
Delhi Capitals में नहीं है कोई बड़ा खिलाड़ी
Delhi Capitals के पास 25 करोड़ 50 लाख रुपये हैं और 15 खिलाड़ी उनकी टीम में हैं. दिल्ली ने गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सायन घोष, डेनियल क्रिश्यन, ग्लैन मैक्सवैल, गुरकीरत सिंह मान, नमन ओझा को बाहर का रास्ता दिखाया है. अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम की बदले हैदराबाद से शिखर धवन को लिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 18 करोड़ 15 लाख रुपये बचे हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैक्कुलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डि कोक, मंदीप सिंह, क्रिस वोक्स और सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है. मंदीप सिंह की जगह मार्कस स्टोइनिस को लिया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 15 करोड़ 20 लाख हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉनसन, टॉम करन, कैमरोन डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वांखेड़े, जावोन सियरलेस को बाहर किया है.
मुंबई इंडियन (Mumbai Indians)
मुंबई इंडियन के पास 11 करोड़ 15 लाख है. उन्होंने सौरभ तिवारी, प्रदीप संगवान, मोहसिन खान, शरद लुंबा, तेजिंदर सिंह डिलौह, जेपी डुमिनी, पैट कमिन्स, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजया को बाहर किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 9 करोड़ 70 लाख रुपये हैं. उन्होंने सचिन बेबी, तनमय अग्रवाल, व्रद्धिमन साहा, क्रिस जॉर्डन, कारलोस ब्रेथवेट, अलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा, महदी हसन को रिलीज कर दिया है. शिखर धवन भी टीम में नहीं हैं, टीम ने धवन की जगह अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम को लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 8 करोड़ 40 लाख रुपये बचे हैं. उन्होंने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को बाहर किया है. मार्क वुड, कनिश्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज किया है. सीएसके पिछला सीजन जीता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं