IPL 2020 SRH Vs RR: आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad Vs Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां राजस्थान रॉयल्स (RR) ने हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया. मैच के हीरो राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) रहे, उन्होंने 28 गेंद पर 45 रन की शानदार पारी खेली. मैच में फैन्स को एक लड़ाई भी देखने को मिली. आखिरी ओवर कर रहे खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के बीच बहस हो गई. खलील राहुल (Khaleel-Rahul Fight) को धक्का देते भी देते दिखे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
आखिरी ओवर में राजस्थान को 8 रन चाहिए थे. क्रीज पर रियान पराग और राहुल तेवतिया टिके हुए थे. रियान पराग ने पहली गेंद पर दो रन लेने के बाद एक रन लिया. राहुल तेवतिया ने दो रन लेने के बाद चौथी गेंद पर एक रन लिया. तभी खलील अहमद और राहुल तेवतिया के बीच बहस हो गई. बहस किस बात पर थी, यह तो नहीं पता चल सका. अगली ही गेंद पर रियान पराग ने छक्का जड़ा और मैच को जीत लिया. जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर राहुल के पास पहुंचे और उनसे बहस करने लगे.
फिर खलील अहमद उनसे हाथ मिलाने पहुंचे तो राहुल तेवतिया गुस्सा गए और अंगुली दिखाकर कुछ कहने लगे. खलील ने उन्हें गले लगाया और इसी के साथ झगड़ा शांत हुआ.
देखें Video:
Tewatia was not happy with khaleel #SRHvsRR #SRH #Tewatia #Khaleel #IPL2020 pic.twitter.com/XjS3XFzBnx
— Shivam (@wtfshivam) October 11, 2020
There was some heat between Rahul Tewatia and Khaleel Ahmed in the final over, David Warner straight after the match came towards Tewatia and had words with him. Amazing from Warner to sort small issues out right there. Here full video #SRHvsRR #Tewatia pic.twitter.com/qw6EtqYsYt
— Ashish Sahani (@AshishCupid11) October 11, 2020
युवा बल्लेबाजों राहुल तेवतिया और रियान पराग की उम्दा पारियों और दोनों के बीच नाबाद तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी से राजस्थान रायल्स ने विषम परिस्थितयों से उबरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा और प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बनाए रखा.
सनराइजर्स ने मनीष पांडे (54) और कप्तान डेविड वार्नर (48) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 158 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तेवतिया (नाबाद 45) और पराग (नाबाद 42) के बीच छठे विकेट की 7.5 ओवर में 85 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस जीत से रॉयल्स के सात मैचों में छह अंक हो गए हैं. सनराइजर्स के भी सात मैचों में छह अंक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं