IPL 2020 RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 82 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी (RCB) प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) पर तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. आरसीबी (RCB) ने अब तक 7 मैच में से 5 जीते हैं. मैच के हीरो एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) रहे. उन्होंने 33 गेंद पर 73 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला. टीम के हर गेंदबाज को विकेट मिले. सबसे ज्यादा क्रिस मोरिस (Chris Morris) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को 2-2 विकेट मिले. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की भी फिरकी का जादू चला. उन्होंने कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को शानदार अंदाज में बोल्ड आउट किया. कार्तिक (Dinesh Kartik) को आउट होता देख, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
195 रन का पीछा करने उतरी केकेआर 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बना चुकी थी. क्रीज पर कप्तान दिनेश कार्तिक और ओइन मॉर्गन खड़े थे. दोनों ही बड़े शॉट खेलने में माहिर थे. कप्तान विराट कोहली ने विकेट तलाश रहे थे. उन्होंने युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई. युजवेंद्र चहल ने स्पिन गेंद डाली, जिस पर कार्तिक ने बड़ा शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाया. लेकिन बॉल एज लेकर विकेट पर लग गई. इसी के साथ कार्तिक बोल्ड आउट हो गए. उनका विकेट देख विराट कोहली ने भी शानदार रिएक्शन दिया.
देखें Video:
Yuzvendra Chahal got the Wicket of Captain DK , #KKR in deep Trouble | #IPL2020 | #KKRvsRCB | #PlayBold pic.twitter.com/RBajVXjrtk
— Mᴀᴛʜᴀɴ Wʀɪᴛᴇs (@Cric_life59) October 12, 2020
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने (आरसीबी) ने डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 7.4 ओवर में नाबाद 100 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी.
आरसीबी इस जीत से सात मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक की टीम के इतने ही मैचों में आठ अंक हैं और फिलहाल वो चौथे स्थान पर काबिज है.
कोहली ने केकेआर पर दबाव बनाने के लिये स्पिनरों का सही समय पर इस्तेमाल किया. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट जबकि युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं