IPL 2020: विराट कोहली ने छोड़े केएल राहुल के दो लड्डू कैच, फिर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन - देखें Video

IPL 2020 KXIP Vs RCB: मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) के दो कैच छोड़े और बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए. उनके कैच छोड़ने (Drop Catches) का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

IPL 2020: विराट कोहली ने छोड़े केएल राहुल के दो लड्डू कैच, फिर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन - देखें Video

IPL 2020 KXIP Vs RCB: Virat Kohli ने छोड़े केएल राहुल के दो लड्डू कैच, दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

IPL 2020 KXIP Vs RCB: आईपीएल (IPL 14) में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kings XI Punjab Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया, जहां आरसीबी (RCB) पंजाब (KXIP) से 97 रन से हार गई. किंग्स इलेवन पंजाब बड़ी जीत हासिल कर आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन (IPL 2020 Points Table) पर पहुंच चुका है. पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 132 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) के दो कैच छोड़े और बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके कैच छोड़ने (Drop Catches) का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

17 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) 145 रन बना चुका था. केएल राहुल (KL Rahul) 83 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उनको आउट करने के लिए डेल स्टेन (Dale Steyn) को लाया गया. डेल स्टेन ने फुल टॉस गेंद डाली, जिस पर राहुल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीमा रेखा के अंदर ही थी. विराट कोहली (Virat Kohli) लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. बॉल उनके हाथ में आई और गिर गई.

पहला मौका छूटने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के पास दूसरा मौका भी आया. केएल राहुल (KL Rahul) जब 89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने नवदीप सैनी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में टंग गई. नीचे विराट कोहली थे. वहां भी उन्होंने कैच छोड़ दिया. कैच छूटने के बाद वो खुद पर गुस्सा करते दिख रहे थे.

देखें Video:

राहुल ने विराट कोहली से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही.

इसके जवाब में आरसीबी का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया जिससे वह उबर नहीं पाया और उसकी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गयी. कोच अनिल कुंबले से गुर सीख रहे किंग्स इलेवन के दोनों लेग स्पिनरों मुरूगन अश्विन (21 रन देकर तीन) और रवि बिश्नोई (32 रन देकर तीन) ने प्रभावित किया जबकि शेल्डन कोटरेल (17 रन देकर दो) ने शीर्ष क्रम झकझोरा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किंग्स इलेवन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है. उसने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में गंवाया था जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरुआत करने वाला आरसीबी विजय अभियान जारी नहीं रख पाया. किंग्स इलेवन ने रनों के लिहाज से आईपीएल में अपनी दूसरी बड़ी जीत भी हासिल की. राहुल आईपीएल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय बने। इससे पहले का रिकार्ड ऋषभ पंत (नाबाद 128) के नाम पर था.