विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

IPL 2020: 'लॉलीपॉप' गेंद पर Ro-HitMan ने जड़ा धुआंधार छक्का, इस तरह गुस्साया गेंदबाज़ - देखें Video

IPL 2020 KXIP Vs MI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 70 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने पारी में तीन छक्के जड़े. जिसमें एक छक्का सबसे खास था. रन-मशीन शर्मा ने जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) की गेंद पर लेग में छक्का जड़ा.

IPL 2020: 'लॉलीपॉप' गेंद पर Ro-HitMan ने जड़ा धुआंधार छक्का, इस तरह गुस्साया गेंदबाज़ - देखें Video
IPL 2020 KXIP Vs MI: Ro-HitMan शर्मा ने 'लॉलीपॉप' गेंद पर जड़ा धुआंधार छक्का, गुस्साया गेंदबाज़ - देखें Video

IPL 2020 KXIP Vs MI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक, आखिरी ओवरों में किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की आतिशी पारी और फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 48 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 191 रन बनाए. उनकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 70 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने पारी में तीन छक्के जड़े. जिसमें एक छक्का सबसे खास था. रन-मशीन शर्मा ने जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) की गेंद पर लेग में छक्का जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

15 ओवर में मुंबई इंडियंस 111 रन बना चुका था. अब उनके पास बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती थी. रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंदबाजी करने जिम्मी नीशम आए. उन्होंने गेंद को रोहित शर्मा के फेवरेट स्पॉट पर डाली. रोहित शर्मा ने वक्त रहते लेग पर बड़ा शॉट जड़ा. उन्होंने 86 मीटर का लंबा छक्का जड़ा. छक्का होने के बाद गेंदबाज नीशम खुद पर गुस्सा करते नजर आए. उनको पता था रोहित का यह सबसे पसंदीदा स्पॉट है.

देखें Video:

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 191 रन बनाये. जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. डैथ ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिये.

पंजाब के बल्लेबाजों में सिर्फ निकोलस पूरन टिककर खेल सके जिन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये. उन्हें जेम्स पेटिंसन ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों लपकवाया. मयंक अग्रवाल 18 गेंद में 25 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए. वहीं फार्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल 17 के स्कोर पर राहुल चाहर को रिटर्न कैच दे बैठे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com