IPL 2020 CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला गया. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को छह विकेट से हराकर उसकी प्ले आफ (IPL 2020 Playoff) में जगह बनाने की राह मुश्किल कर दी. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धमाकेदार पारी खेली और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर सीएसके को जिता दिया. मैच जीतने के बाद जडेजा ने गजब तरीके से जश्न (Ravindra Jadeja Celebrates In Style) मनाया. उन्होंने पीछे की तरफ अपने नाम को दिखाया और बताया कि वो कुछ भी कर सकते हैं.
छक्का मारकर मैच जिताने के बाद रविंद्र जडेजा ने पीछे की तरफ अपनी जर्सी पर हाथ दिखाया. जहां उनका नाम लिखा हुआ था. उनके स्टाइल को खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Just Jaddu it and #WhistlePodu! @imjadeja #Yellove #WhistleFromHome #CSKvKKRpic.twitter.com/UwGhAUOtgD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 29, 2020
उनकी पारी देख एमएस धोनी की पत्नी साक्षी भी हैरान रह गईं. उन्होंने जडेजा की तस्वीर शेयर करते हुए, 'बाप रे बाप' लिखा.
नाइट राइडर्स की हार के साथ गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम प्ले आफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी. अंतिम पायदान पर चल रही और प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सुपरकिंग्स की टीम ने इसके जवाब में रुतुराज की 53 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 72 रन की पारी और अंबाती रायुडू (38) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की सझेदारी के बाद जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के तूफान से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की.
नाइट राइडर्स की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने 20 जबकि पैट कमिंस ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस हार के बाद नाइट राइडर्स की टीम के 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है. सुपरकिंग्स के इतने ही मैचों में 10 अंक हैं.
NDTV Sehat-Wehat: Doctor से जानें हड्डियां मजबूत करने के उपाय | Ways to Build Healthy Bones
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं