IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2020 (IPL 2020) कुछ खास नहीं रहा. इस बार एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके प्लेऑफ (IPL PlayOffs) में नहीं पहुंच पाई है. 1 नवंबर को उनका सफर खत्म हो गया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ खेला और जीत के साथ आईपीएल से विदाई ली. लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद भी वो सांतवें स्थान पर रही. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मोनू सिंह (Monu Singh) को गोदी में उठाया और बाकी खिलाड़ियों ने उनके चेहरे पर केक पोत (MS Dhoni Smashes Cake In Monu Singh's Face) दिया.
23 अक्टूबर को स्पिन खिलाड़ी कर्ण शर्मा का जन्मदिन था. ड्रेसिंग रूम में उनका बर्थडे सेलीब्रेट किया जा रहा था. केक काटने के बाद एमएस धोनी ने खिलाड़ी मोनू सिंह को गोदी में उठा लिया. वहीं फाफ डु प्लेसिस ने उनके पैरों को पकड़ लिय. फिर खिलाड़ियों ने उनके चेहरे पर केक लगा दिया. जब उनके सिर पर केक लगाया गया तो वो चिल्लाने लेग, 'ठंडा लग रहा है...' धोनी उनके देखकर हंस रहे थे.
देखें Video:
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन होगा. लेकिन आखिरी मैच के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया, कि वो आईपीएल 2021 में भी नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि आईपीएल का अगला सीजन कुछ ही महीनों में शुरू होगा, जिसके लिए वो कुछ नया प्लान कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इशारा किया, कि वो अगले सीजन में नए खिलाड़ियों को मौका देना चाह रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं