मैच के दौरान धोनी की बेटी ने किया क्यूट डांस.
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. क्रिस गेल की तूफानी पारी से भले ही किंग्स इलेवन पंजाब मैच जीत गई हो. लेकिन चर्चा धोनी की हो रही है. क्योंकि उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेली. यही नहीं आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का भी जड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स 4 रन से मुकाबला हार गई लेकिन धोनी की पारी ने सभी को हैरान कर दिया.
IPL 2018: जीता पंजाब लेकिन हीरो बने MS Dhoni, फैन्स बोले- माही जिंदा है
आईपीएल में चेन्नई का मैच देखने धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा आते हैं. मैच के दौरान वो काफी मस्ती करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जीवा डांस करती नजर आ रही हैं. धोनी की बल्लेबाजी को बेटी ने खूब एन्जॉय किया. डांस करता वीडियो साक्षी ने शूट किया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने स्टोरी पोस्ट की. जहां से ये वीडियो वायरल हो गया.
IPL 2018: KKR के साथ Shah Rukh Khan ने की पार्टी, किया 'छम्मक छल्लो' पर डांस
देखें वीडियो-
बता दें, अगर धोनी ये मुकाबला जीत जाते तो चेन्नई सुपर किंग्स की ये तीसरी लगातार जीत होती और वो पहले स्थान पर पहुंच जाती. तीसरा मुकाबला हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और किंग्स इलेवन पंजाब अब दूसरे स्थान पर है. लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पहले स्थान पर है.
IPL 2018: जीता पंजाब लेकिन हीरो बने MS Dhoni, फैन्स बोले- माही जिंदा है
आईपीएल में चेन्नई का मैच देखने धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा आते हैं. मैच के दौरान वो काफी मस्ती करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जीवा डांस करती नजर आ रही हैं. धोनी की बल्लेबाजी को बेटी ने खूब एन्जॉय किया. डांस करता वीडियो साक्षी ने शूट किया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने स्टोरी पोस्ट की. जहां से ये वीडियो वायरल हो गया.
IPL 2018: KKR के साथ Shah Rukh Khan ने की पार्टी, किया 'छम्मक छल्लो' पर डांस
देखें वीडियो-
Ziva's Reaction After Seeing Her Daddy Cools Knock Today pic.twitter.com/7eXJbgwRk5
— DHONIsm™ (@DHONIism) April 15, 2018
बता दें, अगर धोनी ये मुकाबला जीत जाते तो चेन्नई सुपर किंग्स की ये तीसरी लगातार जीत होती और वो पहले स्थान पर पहुंच जाती. तीसरा मुकाबला हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और किंग्स इलेवन पंजाब अब दूसरे स्थान पर है. लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पहले स्थान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं