विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

प्लूटो को इस रंग-रूप में देखिए और लोटपोट हो जाइए!

प्लूटो को इस रंग-रूप में देखिए और लोटपोट हो जाइए!
फोटो साभार- ट्विटर
इंटरनेट की दुनिया में कोई भी घटना किस तरह से गुदगुदाते चुटकुलों में तब्दील हो जाती है, यह तो हम और आप जानते ही हैं। अब जब नासा के न्यू होराइज़ंस स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो पर पहुंचकर पूरी दुनिया को अपने सफल मिशन की खुशखबरी दे ही दी है तो यह बात सोशल मीडियो पर भी कैसे न खास खबर बने..!

प्लूटो का ऐतिहासिक चक्कर लगाने के बाद न्यू होराइज़ंस ने इस खास मौके की ऐतिहासिक तस्वीरें भेजीं। इन तस्वीरों के साथ थोड़ा सा फोटोशॉप कर नेट यूजकर्ताओं ने अपनी क्रिएटिविटी को जो अंजाम दिया, वह आप भी देखें...

न्यू होराइजन की यात्रा नौ साल से भी अधिक समय पहले तब शुरू हुई थी जब प्लूटो को पूरी तरह एक ग्रह समझा जाता था। क्या फर्क पड़ता है कि स्पेसक्राफ्ट ने 4.8 बिलियिन किलोमीटर की यात्रा की हो वो भी 45 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ.. क्योंकि नेट यूजर्स अब भी प्लूटो को किसी क्यूट नन्हें ग्रह की तरह से लेते देखे गए..

नीचे स्क्रोल करते जाइए और देखिए ये मजेदार तस्वीरें... जो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्लूटो, नासा, Pluto, NASA, Science, साइंस, अंतरिक्ष