आज महिलाओं का दिन यानी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day 2019) है. दुनियाभर में महिला दिवस (Women's Day) मनाया जा रहा है. इस साल की थीम 'बैलेंस फॉर बेटर' है. इस साल इसी थीम पर महिला दिवस (Women's Day 2019) सेलीब्रेट किया जा रहा है. भारत सहित कई देशों में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भारत में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. वो अपना मुकाम खुद तय कर रही हैं. आर्ट हो या फिर बिजनेस, सभी क्षेत्रों में भारतीय महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. ऐसी ही भारतीय महिला हैं सावित्री जिंदल (Savitri Jindal), जो भारत की सबसे अमीर महिला हैं. उन्होंने बिजनेस सेक्टर में कामयाबी हासिल की है.
Women's Day 2019: वुमन्स डे पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये शानदार स्टेटस
Forbes की खबर के मुताबिक, सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 290वें स्थान पर हैं. 8 मार्च 2019 तक उनकी कमाई 6.5 बिलियन डॉलर (4,55,47 करोड़ रुपये) है. भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में वो 14वें नंबर पर आती हैं. वो जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel And Power Ltd.) की चेयरपर्सन हैं. जिंदल ग्रुप के फाउंडर उनके पति ओम प्रकाश जिंदल (O.P Jindal) हैं. उनके निधन के बाद वो कंपनी की चेयरपर्सन बनीं.
Women's Day 2019: सेल्स गर्ल से रक्षा मंत्री तक, जानिए निर्मला सीतारमण की दिलचस्प कहानी'
(सावित्री जिंदल के छोटे बेटे नवीन जिंदल.)
उनके पति ओपी. जिंदल की मौत 2005 में हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह से हुई थी. सावित्री जिंदल के चार बेटे (पृथ्वीराज, सज्जन, रतन और नवीन जिंदल) हैं. बड़े बेटे पृथ्वीराज जिंदल Jindal SAW Ltd. के चेयरमैन हैं. सज्जन जिंदल JSW Energy के चेयरमैन हैं. रतन सिंह कंपनी के डायरेक्टर हैं और छोटे बेटे नवीन ने 'जिंदल स्टील' की कामन संभाल रखी है.
International Women's Day 2019: जानिए क्यों मनाया जाता है महिला दिवस? पढ़ें इससे जुड़ी खास बातें
68 वर्षीय सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. 2005 में उनकी मृत्यु के बाद सावित्री जिंदल ने हिसार की राजनीति में कदम रखा और विधायक बनीं. 2014 लोकसभा चुनाव में सावित्री जिंदल को भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता हरा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं