विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

Instagram पर झूठी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए लोग करते हैं ऐसा, लिया गया ये एक्शन

फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने उन अकाउंट्स से अनाधिकृत लाइक्स, फॉलोज और कमेंट्स हटाने की घोषणा की है.

Instagram पर झूठी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए लोग करते हैं ऐसा, लिया गया ये एक्शन
फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) ने उन अकाउंट्स से अनाधिकृत लाइक्स, फॉलोज और कमेंट्स हटाने की घोषणा की है, जो अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने कहा कि उसने अपनी झूठी लोकप्रियता बढ़ाने के मकसद से फेक यूजर्स के जरिए लाइक्स, फॉलोज और कमेंट्स कराने के लिए ऑटोमेटेड एप्स का उपयोग करने वाले अकाउंट्स की पहचान करने के लिए मशीन लर्निंग (एमएल) टूल बनाया है.  

सरकार ने सोशल साइट्स से अशांति फैलाने वाले संदेशों और अफवाहों पर नजर रखने को कहा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसने कहा, "ऐसा व्यवहार इंस्टाग्राम के लिए खराब है और यह हमारे नियमों का उल्लंघन करता है." इंस्टाग्राम ने यूजर्स को अपने अकांउट के इस्तेमाल के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड शेयर कर थर्ड पार्टी एप का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा करने पर उनकी लॉग इन जानकारी हैक या सार्वजनिक हो सकती है और उनके खातों का उपयोग स्पैम भेजने में किया जा सकता है.

अचानक चलते-चलते Instagram हुआ बंद, ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह की शिकायत

कंपनी ने कहा, "नए नियम जारी हैं और लाइक्स और कमेंट्स बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का उपयोग करने वाले यूजर्स को इसका नतीजा झेलना पड़ सकता है." इंस्टाग्राम लंबे समय से फेक अकाउंट्स को हटाते हुए अनाधिकृत गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय है, लेकिन उसने इससे पहले फेक लाइक्स के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की है.

Instagram पर डेस्कटॉप या लैपटॉप से ऐसे करें फोटो अपलोड

अपनी नीतियों को लागू करने के लिए कंपनी का यह कदम इसकी मूल कंपनी फेसबुक द्वारा झूठी खबरों के खिलाफ अभियान छेड़ने के बाद आया है. झूठी खबरों से राजनीति को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का उपयोग लंबे समय से हो रहा है.

देखें VIDEO: फेक न्यूज बनाम असली न्यूज की लड़ाई


(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: