श्रीकृष्ण से प्रेरित होकर 21 घंटे में लिख दी 30 हज़ार शब्दों की कविता, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

रिया अपने इस कार्य का पूरा श्रेय भगवन श्री कृष्ण और राधा रानी को देती हैं. वो कहती हैं, यह कविता लिखते समय मुझे शक्ति भगवान से प्राप्त हुई. जब वो कविता लिख रहीं थी तो कुछ यूँ महसूस कर रहीं थीं.

श्रीकृष्ण से प्रेरित होकर 21 घंटे में लिख दी 30 हज़ार शब्दों की कविता, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

श्रीकृष्ण भगवान को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. भक्त श्रीकृष्ण से बहुत लगाव रखते हैं. कहा जाता है कि आस्था और प्रेम में वो सभी कार्य किए जा सकते हैं, जिससे इतिहास रचा जा सकता है. अजमेर की रहनी वालीं रिया राघानी ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, रिया ने वृंदावन के राधाकुंड में लगातार 21 घंटे बैठ कर भगवान कृष्ण से उनकी आध्यात्मिक जुड़ाव के बारे में 30,000 शब्दों की कविता लिख कर एक अनोखा रिकॉर्ड क़ायम कर दिया है. उनकी इस कविता को अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. अब यह कविता लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज में हो गई है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो को भी देखे जा सकते हैं.

देखें वीडियो

रिया अपने इस कार्य का पूरा श्रेय भगवन श्री कृष्ण और राधा रानी को देती हैं. वो कहती हैं, यह कविता लिखते समय मुझे शक्ति भगवान से प्राप्त हुई. जब वो कविता लिख रहीं थी तो कुछ यूँ महसूस कर रहीं थीं.

कुछ महसूस किया वो कुछ ऐसा था, उस शाम में कोई जादू  था 
राधा-रानी और श्याम प्यारे की किरपा का पहरा आजू-बाज़ू था, 
हाथ में क़लम, दिल में राधा, दिमाग़ पर कृष्णा का क़ाबू था 

1fg0tjio
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिया कहती हैं इतने शब्दों को पिरोना सच में उनके लिए आसान नहीं था, वो शाम उनके श्याम की थी, जब वह लिख रही थीं, उन्हें ऐसा लग रहा था कि भगवान श्री कृष्ण उनके पास हैं.