विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

काम का बहाना बनाने वाले ये VIDEO जरूर देखें, चट्टान जैसे हौसलों के सामने मुसीबतों ने टेके घुटने

ऐसे लोगों को इस वीडियो को देखकर सीख लेने की जरूरत है, जो अपनी जिंदगी में छोटी सी परेशानी से ही हार कर बैठ जाते हैं. वीडियो देखकर आपका दिल भी यकीनन इन भावनाओं में डूब जाएगा और आंखें भर आएंगी.

काम का बहाना बनाने वाले ये VIDEO जरूर देखें, चट्टान जैसे हौसलों के सामने मुसीबतों ने टेके घुटने
पैर नहीं हैं लेकिन हौसला है बेहद मजबूत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Inspirational Viral Video: बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अपनी जिंदगी से हर दिन कोई न कोई गिला-शिकवा करते या शिकायत करते रहते हैं, उन्हें लगता कि, उनकी जिंदगी परफेक्ट नहीं है. ऐसे लोगों को इस वीडियो को देख सीख लेने की जरूरत है, जिसमें एक शख्स सच में जिंदगी की जद्दोजहद करता नजर आता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिल भी इन भावनाओं में डूब जाएगा और आंखें भर आएंगी.

यहां देखें वीडियो

A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है (@zindagii.gulzar.ha)

जज्बे को सलाम

‘जिंदगी गुलजार है' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो में एक दिव्यांग शख्स रोजगार के लिए कड़ी मशक्कत करता नजर आ रहा है. ये शख्स अपने पैरों पर खड़े होकर भले न चल सके, लेकिन इसके इरादे बेहद मजबूत हैं और चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है. ये शख्स मेहनत मजदूरी कर अपने जीविका चलाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे शख्स सिर पर सीमेंट लाद कर सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाता है. उसकी इस हिम्मत और जज्बे को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उसे सैल्यूट कर रहे हैं.

लोग बोले- ये जिंदगी का सबक है

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को महज तीन दिनों में 1 लाख 40 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस दिव्यांग शख्स के हौसले को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'देखिए फिर भी भाई के चेहरे पर मुस्कान है, लोगों के पास आलीशान कोठियां हैं फिर भी रो रहे हैं. यही जिंदगी का रोना है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जीवन मे जिसने संघर्ष किया है, वो कुछ भी पा सकता है.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'लोग जो हैं, उसे छोड़ कर सब कुछ बनना है उनको, यहीं सबकी कहानी है.' 

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Inspirational Video, दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांग कर्मचारी का वीडियो, Trending Video, Motivational Video, Motivational Video About Life, Viral News, Viral Video, Inspirational Video Of Disabled Man, Inspirational Story, Inspirational Story Of Working Man, Social Media, Heart Touching Video, ट्रेंडिंग वायरल वीडियो, आज का वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com