विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

देश के पहले ‘टॉयलेट कॉलेज’ से पास हुए 3,200 लोग, हर दिन लगती हैं 3 घंटे क्लास

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब तक कॉलेज ने 3,200 स्वच्छता कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है और उन सभी को रोजगार पाने में मदद दी है. प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के संगठनों और कंपनियों में रोजगार मिला है.

देश के पहले ‘टॉयलेट कॉलेज’ से पास हुए 3,200 लोग, हर दिन लगती हैं 3 घंटे क्लास
देश के पहले ‘टॉयलेट कॉलेज’ से प्रशिक्षित होकर निकले 3,200 स्वच्छताकर्मी
नई दिल्ली:

पिछले एक साल में करीब 3,200 स्वच्छता कर्मियों को देश के प्रथम ‘टॉयलेट कॉलेज' (Toilet College) कहे जाने वाले संस्थान में प्रशिक्षित किया गया है. उन्हें प्रशिक्षण के बाद निजी क्षेत्र की पहल पर रोजगार भी मिला है.

महाराष्ट्र में औरंगाबाद स्थित ‘हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज' स्वच्छता कर्मियों को उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने और उन्हें कार्य संबंधी खतरों के प्रति जागरूक बनाने में सहायता कर रहा है. अगस्त 2018 में स्थापित यह कॉलेज ब्रिटिश कंपनी रेकिट बेनकाइजर द्वारा संचालित है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब तक कॉलेज ने 3,200 स्वच्छता कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है और उन सभी को रोजगार पाने में मदद दी है. प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के संगठनों और कंपनियों में रोजगार मिला है.

हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज में 25-30 कर्मियों की संख्या वाले प्रत्येक बैच की प्रतिदिन तीन घंटे कक्षा लगती है. कंपनी ने बताया कि महिलाओं के लिए दोपहर 1-4 बजे तक और पुरुषों के लिए सांयकाल 4-7 बजे तक कक्षा लगती है.

कंपनी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षित स्वच्छता कर्मचारी अपने क्षेत्र में बेहतर ज्ञान और कौशल से युक्त हैं और वे अपने समुदाय में जाकर हजारों अन्य स्वच्छता कर्मियों और उनके परिवारों को भी प्रशिक्षित कर सकेंगे.

ज़रा हटके से खबरें और भी हैं...

KBC 11 में 1 करोड़ जीतने वाली ये कंटेस्टेंट बनीं चुनाव आयोग की ब्रैंड एम्बेसडर

सोते समय लड़की ने चार्जिंग पर लगाया मोबाइल, सुबह मां उठाने पहुंची तो...देखकर उड़े होश

हर रोज़ अपनी शादी की ड्रेस पहनती है ये महिला, वजह बताते हुए बोली - भारत में घूमने के बाद...

TikTok Top 5: सपना चौधरी और गुलशन ग्रोवर का Video वायरल, लोगों को आई 'शंकर बिहारी' की याद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Toilet College, Sanitation Workers, Indias First Toilet College, टॉयलेट कॉलेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com