टोक्यो ओलंपिक में खेले जा रहे कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम पदक से चूक गई है. ब्रिटेन ने भारतीय शेरनियों को 4-3 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया है. मैच में हारने के कारण टीम की खिलाड़ियां फूट-फूटकर रोने लगीं. उनकी आंखों में आंसू देखकर पूरा हिन्दुस्तान रोने लगा. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई देने का तांता लग गया. देखा जाए तो भारतीय महिलाओं ने एक समय बहुत ही शानदार खेल दिखाया और 0-2 से पिछड़ने के बाद उसने 3-2 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन आखिरी क्वार्टर में ब्रिटेन को एक के बाद एक मिले लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नरों में गोल बदलते हुए मैच बराबर किया और फिर एक और गोल करके भारत को बैकफुट पर ला दिया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया
We will always remember the great performance of our Women's Hockey Team at #Tokyo2020. They gave their best throughout. Each and every member of the team is blessed with remarkable courage, skill and resilience. India is proud of this outstanding team.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2021
हॉकी इंडिया ने बहुत ही शानदार कैप्शन के साथ महिला हॉकी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है. कैप्शन में लिखा है- जो कभी न हो पाया हो, वो करके दिखाया है, नामुमकिन को मुमकिन करना, इस टीम ने सिखाया है!
Jo kabhi na ho paya ho, wo karke dikhaya hai,
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2021
Namumkin ko mumkin karna, is Team ne sikhaya hai!
The journey has been nothing short of inspirational. 💙#HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/HYOWoz1Asn
बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग शाहरुख खान ने कहा बहुत बेहतरीन खेली है टीम इंडिया!
Heartbreak!!! But all reasons to hold our heads high. Well played Indian Women's Hockey Team. You all inspired everyone in India. That itself is a victory.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 6, 2021
भले ही आप हार गई हो, मगर हॉकी जीत गया है
You did us proud #WomensHockeyTeam .
— Boman Irani (@bomanirani) August 6, 2021
You have inspired young and old. Takes much more than a medal to do that. #indvsgbr #TokyoOlympics2020
आपने कमाल कर दिया, देश को नाज है.टीम इंडिया भले ही ये मैच हार गई है, मगर टीम को पूरे देश से सपोर्ट मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं