विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

इंग्लैंड में प्यार का झांसा देकर करोड़ों रुपये लूटता था भारतीय, पुलिस ने कहा- 'ये है धोखेबाज प्रेमी'

ब्रिटेन में छह महिलाओं से धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाये गये भारतीय मूल के एक व्यक्ति को छह साल और एक महीने की जेल की सजा सुनायी गयी है. ब्रिटेन पुलिस ने इस शख्स को 'धोखेबाज प्रेमी' नाम दिया है.

इंग्लैंड में प्यार का झांसा देकर करोड़ों रुपये लूटता था भारतीय, पुलिस ने कहा- 'ये है धोखेबाज प्रेमी'
इंग्लैंड में प्यार का झांसा देकर करोड़ों रुपये लूटता था भारतीय.

ब्रिटेन में छह महिलाओं से धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाये गये भारतीय मूल के एक व्यक्ति को छह साल और एक महीने की जेल की सजा सुनायी गयी है. ब्रिटेन पुलिस ने इस शख्स को 'धोखेबाज प्रेमी' नाम दिया है. यह शख्स महिलाओं से ऑनलाइन मिलता और बिना अस्तित्व वाली कंपनियों में उन्हें निवेश का लालच देता था. किंगडम क्राउन कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामलों में स्कॉटलैंड यार्ड की चार साल चली जांच के आधार पर पूर्वी लंदन निवासी केयुर व्यास को बुधवार यह सजा सुनायी.

ऑटो ड्राइवर अचानक रहने लगा 1.6 करोड़ के बंगले में, पकड़ा तो कहा- 'गिफ्ट में मिला है...' आईटी डिपार्टमेंट हैरान

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पाया कि उसने छह अलग-अलग महिलाओं के साथ आठ लाख पाउंड से अधिक की धोखाधड़ी की थी. मेट्रोपोलिटन पुलिस की सेंट्रल स्पेशलिस्ट कमान के जांचकर्ता डिटेक्टिव कांस्टेबल एंडी चैपमैन ने कहा, 'अपनी करतूतों को अंजाम देने के लिये व्यास जांची-परखी तकनीक आजमाता था. वह इन महिलाओं का भरोसा जीतता और फिर उनके इसी भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें बिना अस्तित्व वाली कंपनियों में निवेश करने को कहता.'

IPL में मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा, रहती हैं बॉलीवुड स्टार्स के बीच, ऐसे बनीं National Crush

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अक्टूबर 2014 में मामले में जांच शुरू की थी. अदालत को बताया गया कि आरोपी महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाता था और उन्हें यह यकीन दिलाता था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति है जो वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत है. व्यास ने इस साल मार्च में चार मामलों में अपना जुर्म कबूल कर लिया और दो मामलों में आरोप उसकी फाइल के आधार पर तय होंगे.

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com