विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

31 साल पुरानी दोस्ती ने जीता लोगों का दिल, लंदन में पाकिस्तानी दोस्त के साथ भारतीय शख्स की तस्वीर हुई वायरल

डॉ. रॉय ने अपने क्लासमेट और 31 वर्षों से दोस्त रहे डॉ. अली चीमा के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की! डॉ. रॉय भारत से हैं जबकि डॉ. चीमा पाकिस्तान (Pakistan) से हैं.

31 साल पुरानी दोस्ती ने जीता लोगों का दिल, लंदन में पाकिस्तानी दोस्त के साथ भारतीय शख्स की तस्वीर हुई वायरल
31 साल पुरानी दोस्ती ने जीता लोगों का दिल, लंदन में पाकिस्तानी दोस्त के साथ भारतीय शख्स की तस्वीर हुई वायरल

कॉलेज के दिन ज्यादातर लोगों के लिए बहुत मज़ेदार थे. नई दोस्ती, नई चीज़ों की खोज और वयस्कता में कदम रखना उनके समय के कुछ सबसे अच्छे हिस्से थे. कई बार हमें कुछ ऐसे दोस्त मिल जाते हैं, जो जिंदगी भर के लिए हमसे जुड़े रहते हैं और हमारे सुख और दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं. कुछ लोगों के लिए, कॉलेज के दौरान बनी दोस्ती आज तक कायम है और वे रीयूनियन डे के दौरान एक कप कॉफी जरूर पीते हैं. 

ऐसी ही एक पोस्ट डॉ रथिन रॉय ने ट्विटर पर शेयर की थी. डॉ. रॉय ने अपने क्लासमेट और 31 वर्षों से दोस्त रहे डॉ. अली चीमा के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की! डॉ. रॉय भारत से हैं जबकि डॉ. चीमा पाकिस्तान (Pakistan) से हैं.

कैप्शन में लिखा है, “रथिन रॉय पीएचडी (कैम्ब्रिज) - भारत के नागरिक, अली चीमा पीएचडी (कैम्ब्रिज) - पाकिस्तान के नागरिक. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र साधारण पृष्ठभूमि के हैं.'' 

पोस्ट को 75 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिलीं. दिल छू लेने वाली पोस्ट देखकर लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने कमेंट किया, कि ऐसी दोस्ती तो वायरल होने लायक है. ऐसे बहुत से लोग थे जिन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के अपने सहपाठियों के बारे में लिखा, उत्तरों में यह भी बताया गया कि वो सभी दोस्ती कितनी अनमोल थीं.
 

अमेरिका की Pentagon Building नहीं, बल्कि सूरत की ये बिल्डिंग है दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: