India Vs Bangladesh: एमएस धोनी (MS Dhoni) विश्व कप (ICC World Cup 2019) से पहले मध्यक्रम को लेकर आश्वस्त होने वाले भारत ने दूसरे अभ्यास मैच (IND vs BAN) में शानदार शतक जड़ा. पूरे मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) छाए रहे. धोनी (MS Dhoni) ने 78 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों पांचवें विकेट के लिये 164 रन की साझेदारी करके भारत को चार विकेट पर 102 रन की संकटपूर्ण स्थिति से उबारकर सात विकेट पर 359 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
धोनी (MS Dhoni) ने छक्का जड़कर शतक को पूरा किया. धोनी (MS Dhoni) ने सामने करारा शॉट खेला. धोनी (MS Dhoni) का ये छक्का 90 मीटर लंबा था. धोनी (MS Dhoni) के इस छक्के को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए. वो सीट से उठ गए और शॉट को देखते रह गए और जोर से चिल्लाया- 'WOW Yaar... शॉट यार.' उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. धोनी (MS Dhoni) ने वर्ल्ड कप से पहले बता दिया कि वो वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं और फॉर्म में हैं.
वर्ल्ड कप से पहले धोनी ने चहल के साथ खेला PUBG, फैन्स बोले- 'मोबाइल छोड़िए, हमें कप चाहिए...'
देखें VIDEO:
Dhoni dispatched ball out of the park for a in style.
— ???????????????????? ???????????????? (@imamnazre01) May 28, 2019
Kohli: Wow man... Shot yaar #INDvBAN #Dhoni #dhoniisback #CWC2019 #CWC19 pic.twitter.com/bRO3DJ3g0y
बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गयी. उसकी तरफ से मुशफिकुर रहीम (90) और लिट्टन दास (73) ही टिककर खेल पाये. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी की. बांग्लादेश के केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे.
एमएस धोनी की तरह रन आउट कर इस विदेशी ने किया पाक खिलाड़ी को हैरान, देखता रह गया अंपायर, देखें VIDEO
जसप्रीत बुमराह (25 रन देकर दो) ने शुरू में लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाये जबकि इसके बाद युजवेंद्र चहल (55 रन देकर तीन) ने लिट्टन को धोनी के हाथों स्टंप आउट करके मुशफिकुर के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी. चहल ने इसके बाद मोहम्मद मिथुन को अगली गेंद पर पगबाधा किया. कुलदीप यादव (47 रन देकर तीन) ने पहले महमुदुल्लाह (नौ) की गिल्लियां बिखेरी तथा बाद में मुशफिकुर और मोसादिक हुसैन को लगातार गेंदों पर आउट किया. धोनी और दिनेश कार्तिक ने बारी बारी से विकेटकीपर की भूमिका निभायी.
एमएस धोनी को नहीं है देरी पसंद, खिलाड़ी नहीं आते वक्त पर तो देते थे ऐसी 'खतरनाक' सजा
पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हारने वाले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होने वाले मैच से पूर्व मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की लेकिन शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों शिखर धवन (एक), रोहित शर्मा (19) और कप्तान विराट कोहली (47) की लगातार दूसरे मैच में नाकामी चिंता का विषय हो सकती है. राहुल ने हालांकि चौथे नंबर की उसकी समस्या लगभग समाप्त कर दी है. विश्व कप में भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा यह टीम चयन के बाद से लेकर ही चर्चा का विषय बना हुआ था. राहुल को दोनों अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के उतारकर कोहली ने साफ संकेत दे दिये कि इस महत्वपूर्ण स्थान के लिये कौन उनकी पहली पसंद है. राहुल ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया तथा नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने पुल, कट और कवर ड्राइव का बेहतरीन नमूना पेश किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं