क्रिकेट में साल 2019 सबसे खास रहने वाला है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019), टेस्ट चैम्पियनशिप (Test ChampionShip), आईपीएल (IPL 2019), एशेज 2019 (Ashes 2019), आयरलैंड-इंग्लैंड के बीच 4 दिवसीय टेस्ट और इस साल वर्ल्ड कप में फिर पाकिस्तान और भारत की भिडंत होगी. विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी इस साल काफी बिजी रहने वाली है. क्रिकेट फैन्स को इस बार काफी एक्शन देखने को मिल सकता है. इस साल स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) का बैन भी खत्म हो रहा है. जिसके बाद वो फिर ग्राउंड पर नजर आने वाले हैं. फैन्स भी मानकर चल रहे हैं कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. टीम इंडिया साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच खेलकर करेगी. जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस साल टीम इंडिया 4 सीरीज बाहर खेलेगी तो वहीं 5 सीरीज घर पर खेलेगी. इसके अलावा वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी.
Ind vs Aus: विराट कोहली का खुलासा, वर्ष 2011 से पीठ में खिंचाव की समस्या का सामना कर रहा हूं
30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट
वर्ल्ड कप 2019 30 मई से लेकर 14 जुलाई तक चलेगा. जो इस बार इंग्लैंड में होगा. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का बैन भी खत्म हो जाएगा. ऐसे में वो भी वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज टूर पर रहेगी. जहां वो 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी. ये सीरीज जुलाई से अगस्त तक चलेगी.
विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में नए खिलाड़ियों को कंफर्टेबल करने के लिए करते हैं ऐसा, खुद किया खुलासा
सितंबर महीने में कोई सीरीज नहीं है. अक्टूबर से नवंबर के बीच साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने आएगी. जिसके बाद नवंबर-दिसंबर में 2 टेस्ट और 3 टी-20 खेलने के लिए बांग्लादेश भारत दौरे पर आएगी. फिर दिसंबर महीने में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से घर पर ही 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी. यानी इस साल टीम इंडिया काफी बिजी रहने वाली है और इस साल वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सुनहरा मौका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं