
IND vs WI: इसलिए केदार जाधव का चयन तीन वनडे मैचों के लिए नहीं हुआ
Announcement: #TeamIndia for last three ODIs against Windies announced. Jasprit Bumrah & Bhuvneshwar Kumar are back in the side #INDvWI pic.twitter.com/jzuJw4Sana
— BCCI (@BCCI) October 25, 2018
बता दें, उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 10 ओवर में 64 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था. वहीं मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 81 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. दूसरे वनडे की बात करें तो शमी ने 10 ओवर में 59 रन देकर 1 विकेट लिया था. वहीं उमेश यादव ने 10 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट झटका था. ऐसे में शमी को बाहर करके उमेश को शामिल करने से फैन्स नाराज हैं. ट्विटर पर उन्होंने कई ऐसे ट्वीट किए हैं.
IND vs WI 2nd ODI: चाइनामैन कुलदीप यादव ने 'महंगे' साबित होने का बताया यह कारण...
the bad decision bcci for md shami is not playing 15 but umesh yadav ko not inteam 15 its bad decisonumesh yadav ko hatana chaye tha ye galt hai md shami ko team me rakhna chaiye tha
— Niraj shrivastavsa (@Nirajshrivast17) October 26, 2018
what is the reason of dropping @MdShami11 , instead Umesh Yadav should have been dropped. Umesh bowled a horrible last over. He just handed over the match to windies ...
— Mudit Bhatnagar (@muditbhatnagar) October 26, 2018
@sachin_rt HI OUR SELECTORS ARE NOT GIVING VALUES FOR PRESENTFORMS.UMESH YADAV ON WHAT GROUND RETAINED IN ODI TEAM.PAST TIME HE TOOK 10 WICKETS IN A TEST AGAINST MINNOW TEAM.I WANT YOU TO TAKE SOME EFFECTIVE STEPS TO STOP U YADAV.LAST OVER HE BOWLED ITSELF PROOVE HIS ABILITY.
— SASIKUMAR R (@SasikumarrnairR) October 26, 2018
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों को सिलेक्टर्स ने आराम दिया था. लेकिन दूसरा मैच ड्रॉ होने के बाद उन्हें बाकी तीन वनडे के लिए सिलेक्ट कर लिया गया. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलना है जिसके लिए सिलेक्शन नहीं हुआ है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर रहेगी जिसके बाद न्यूजीलैंड टूर पर चली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं